ICC Test Rankings : 8 साल बाद टीम इंडिया टॉप 2 से बाहर, रैंकिंग में तीसरा स्थान

0
186
ICC Test Rankings
Advertisement

दुबई। ICC Test Rankings : ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग ने टीम इंडिया को जोर का झटका धीरे से लगा दिया है। आईसीसी ने मंगलवार को रैंकिंग जारी की। इसके अनुसार टीम इंडिया ICC Test Rankings में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टीम इंडिया के 109 रेटिंग अंक हैं और वर्ष 2016 के बाद यह पहला मौका है जबकि टीम इंडिया रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गई है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया पहले और साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया दूसरे स्थान पर थी।

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत का फायदा मिला है। टीम ने ICC Test Rankings में अपनी टॉप पोजिशन को और मजबूत कर लिया है। इस टॉप पोजिशन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़़ने को तैयार है। वहीं साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 2 विकेट से और दूसरा 10 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका 112 रेटिंग प्वाइंट के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई।

SA vs PAK : केपटाउन टेस्ट में 10 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, पाक से सीरीज 2-0 से जीती

टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम पिछले दोनों WTC Final में पहुंची हालांकि जीत नहीं मिली। इसके बाद भी टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया। यही कारण है कि बीते 8 सालों से टीम टॉप 2 टीमों में शामिल रही। 2024 के आखिर में खेली गई न्यूजीलैंड सीरीज और अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार ने ही टीम इंडिया के ICC Test Rankings रेटिंग अंकों में कमी की।

ऑस्‍ट्रेलिया टॉप पर बरकरार

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ICC Test Rankings में टॉप पर है। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को हराने वाले ऑस्‍ट्रेलिया टीम की 126 रेटिंग है। इतना ही नहीं ऑस्‍ट्रेलिया के 4531 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में 6 विकेट से हराया था। मैच ढाई दिन तक ही चली। 3 जनवरी से शुरू हुई यह मुकाबला 6 जनवरी को लंच से पहले ही खत्म हो गई थी।