नई दिल्ली। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के लिए जीत के बाद आज एक ओर खुशखबरी आई है। दरअसल डोमिनिका टेस्ट के बाद में टीम इंडिया के कप्तान के रोहित शर्मा की ICC Test Ranking में टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में वापसी हो गई है। रोहित ने करैबियाई टीम के खिलाफ अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा था। जिसके चलते अब वे 13वें स्थान से 3 स्थान की छलांग लगाकर 10वें पायदान पर आ गए है।
IND(W) vs BAN(W): जेमिमा के दम पर भारत ने बचाई सीरीज, बांग्लादेश को 108 से हराया
रोहित ने अपने हमवतन ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडल और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है। वहीं, अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले यशस्वी जेसवाल ने भी ICC Test Ranking में टॉप-100 में एंट्री ले ली है। जेसवाल सिर्फ 1 मैच खेलकर 73वें पायदान पर आ गए है। इसके अलावा भारत की ओर से ऋषभ पंत 11वें तथा विराट कोहली 14वें पायदान पर बने हुए है।
IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया तेज-बाउंसी विकेट, 12 विकेट लेकर भी अश्विन बैठेंगे बाहर!
ICC Test Ranking गेंदबाजी में भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब-भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने हुए है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में 12 विकेट लेने के बाद अश्विन ने अपने अंकों में और इजाफा किया है। उन्होंने 24 अंकों की बढ़त बनाते हुए 884 अंकों के साथ अपने पहले स्थान को और मजबूत बना लिया है। वहीं, विश्व के नंबर-1 ऑराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजों की इस सूची में 10वें स्थान से 3 स्थान की छलांग लगाकर 7वां पायदान प्राप्त किया है। उन्होंने इंग्लैंड के ओली रॉबिंसन, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियॉन और अपने हमवतन जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है।
Satwiksairaj के शॉट ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
टॉप-5 बल्लेबाजों में 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
ICC Test Ranking में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान की इस रोमांचक दौड़ में कीवी कप्तान केन विलियमसन 883 अंकों के साथ अब-भी टॉप पर बने हुए है। दौड़ में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि, इस सूची के टॉप-5 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों का नाम शामिल है। जिसमें दूसरे ही स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ट्रेविस हेड 874 अंक, तीसरे स्थान पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 862 अंक, चौथे स्थान पर स्टीव स्मिथ 855 अंक तथा 5वें स्थान पर मार्नस लाबुशेन 849 अंकों के साथ मौजूद है।