नई दिल्ली। भारत के रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC Test Player Rankings) में टॉप पर पहुंच गए। वहीं विराट कोहली और पंत की रैंकिंग में सुधार हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 936 रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं।
UEFA Champions League में लेवानडॉस्की ने रचा इतिहास, 11 मिनट में लगाई रिकॉर्ड हैट्रिक
ऐसे टॉप पर पहुंचे जडेजा
श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 175 रनों की बदौलत वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाकर 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचे और मैच में नौ विकेट लेकर वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गए। उनका हरफनमौला प्रदर्शन वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को शीर्ष स्थान से हटाने के लिए काफी था, जिन्होंने फरवरी 2021 से इस पर कब्जा किया था। इससे पहले जडेजा शीर्ष स्थान पर अगस्त 2017 में सिर्फ एक सप्ताह के लिए आए थे।भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता । जडेजा को ‘प्लेयर आफ द मैच ‘ चुना गया था।
Andy Murray का ऐलान, सालभर की कमाई करेंगे डोनेट
ICC ने दिया ये बयान
आईसीसी ने एक बयान में कहा,”रविंद्र जडेजा का श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा। इसकी बदौलत वह आईसीसी पुरूष खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए।”
CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, दीपक चाहर खेल सकते हैं IPL 2022
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचे विराट
पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च टेस्ट रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप- 5 में जगह बना ली है। वह 763 रेटिंग के साथ नंबर 7 से नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर दो पर बरकरार हैं।
रोहित शर्मा को हुआ नुकसान, पंत को फायदा
फुल टाइम कप्तान बनने के बाद पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे रोहित शर्मा ज्यादा रन नहीं बना सके और इस वजह से वह छठे स्थान पर खिसक गए हैं। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मोहाली टेस्ट में 96 की धमाकेदार पारी के बाद शीर्ष 10 में पहुंच गए। पंत 723 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं।