ICC Test Championship की रैंकिंग सूची में बदलाव
दुबई। ICC Test Championship रैंकिंग की शीर्ष में शामिल नौं टीमों की विभिन्न सीरीजों में जीत और हार के साथ ही रैंकिग में भी उतार चढ़ाव का दौर जारी है। इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत के बाद भारत आइसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC Test Championship) की रैंकिंग सूची में फिर चौथे से सीधे दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं इंग्लैंड पहले से चौथे स्थान पहुंच गया है।
⬆️ India move to the No.2 position
⬇️ England slip to No.4Here’s the latest #WTC21 standings table after the conclusion of the second #INDvENG Test! pic.twitter.com/bLNCVyDg4z
— ICC (@ICC) February 16, 2021
वहीं भारत अब 460 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत का जीत प्रतिशत 69.7 हो गया है। जबकि ऑस्टे्लिया टीम द्वारा साउथ अफ्रीका का दौरा रद्द करने का फायदा न्यूजीलैंड टीम को मिल चुका है। वह ICC Test Championship के फाइनल में पहुंच चुका है। अब दूसरी टीम के रूप में अब फिर भारत प्रबल दावेदार बनता जा रहा है।
India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया
फिर दूसरे स्थान पर भारत
अब भारतीय की टीम सूची में 460 अंकों के साथ दूसरे नम्बर आ गई है। चैंम्पियनशिप के तहत भारत की यह छठी सीरीज चल रही है। भारतीय टीम ने अब तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से 10 मैच जीते और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच ड्रा हुआ है। भारत का जीत प्रतिशत 69.7 है।
England will have to win the remaining two #INDvENG Tests to make it to the #WTC21 final 👀 pic.twitter.com/YW3OTwQKo6
— ICC (@ICC) February 16, 2021
IPL 2021 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला अपना नाम
इंग्लैंड आया चौथे नम्बर पर
ICC Test Championship की टीमों में अब फिर से इंग्लैंड चौथे नंबर है। चैम्पियनशिप के तहत इंग्लैंड की टीम ने भी अभी 6 टेस्ट सीरीज में 19 मैच खेले हैं। जिनमें से इंग्लैंड की टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 3 मैच ड्रा रहे हैं। इस प्रकार सूची में इंग्लैंड 442 अंकों के साथ फिर से चौथे नम्बर पर आ गई है।
ICC T20 Ranking में केएल राहुल ने बचाई टीम इंडिया की लाज
वेस्टइंडीज टीम एक पायदान ऊपर पहुंची
ICC Test Championship सूची में पाकिस्तान की टीम 286 अंकों के साथ पांचवें नम्बर पर है। पाकिस्तान की टीम ने 5.5 टेस्ट सीरीज में कुल 12 मैच खेले हैं। जिनमें से 4 मैच जीते हैं, वहीं 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही 3 मैच डॉ् रहे हैं। इसका जीत प्रतिशत 43.3 है। वहीं वेस्टइंडीज टीम ने भी अपने रैंकिंग में सुधार किया है। उसने एक पायदान छलांग लगाई है। अभी वेस्टइंडीज टीम 160 अंकों के साथ छठे नंबर पर आ गई है। उसका जीत प्रतिशत 33.3 प्रतिशत है।
Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची नाओमी ओसाका
साउथ अफ्रीका टीम की रैंकिंग में आई गिरावट
ICC Test Championship सूची में साउथ अफ्रीका की टीम की रैंकिंग में गिरावट आई है। वह एक पायदान नीचे चली गई है। अब साउथ अफ्रीका 144 अंकों के साथ सातवें नम्बर है। श्रीलंका की टीम 80 अंकों के साथ आठवें नम्बर पर है। जबकि बांग्लादेश 0 अंक के साथ नवें नम्बर पर है। बांग्लादेश की टीम ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 5 टेस्ट सीरीज में 11 मैच खेले है। जिनमें से उसने 7 मैच जीते और 4 हारे है। वह इस सूची में 420 अंकों के साथ टॉप पर है। जबकि तीसरे नम्बर पर ऑस्टे्लिया की टीम है। जिसने 4 टेस्ट सीरीज में अभी तक 14 मैच खेले हैं। उनमें से उसने 8 मैचे जीते और 4 मैच हारे है। साथ ही 2 मैच ड्रा रहे हैं और 332 अंक हासिल किए हैं।
रैंकिंग में ये टीमें हैं शामिल
ICC Test Championship रैंकिंग में शीर्ष की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। जिसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं माना जाएगा।
यह होगा फाइनल ड्रॉ या टाइ रहे तो….
अगर ICC Test Championship का फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को जॉइंट विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प है। लेकिन ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है। रिजर्व डे उसी परिस्थिति में खेल में आएगा। जब यदि नियमित दिनों में हुए नुकसान की भरपाई उसी दिन नहीं कर ली जाए।