ICC T20 World Cup: कल ओमान और दुबई जाएंगे BCCI के अधिकारी, तैयारियों का लेंगे जायजा

0
533

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी 16 जुलाई को ओमान और दुबई के लिए रवाना होंगे। वे वहां पहुंचने के बाद मैदान का निरीक्षण करने के साथ-साथ ICC T20 World Cup से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि कोरोना की वजह से भारत में आइसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन यूएई और ओमान में किया जाएगा। हालांकि BCCI इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा, जो अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा।

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी मात 

दुबई में ICC के साथ होगी बैठक

BCCI के सूत्र ने कहा कि बोर्ड के अधिकारी कल ओमान जा रहे हैं। वे ICC T20 World Cup के आयोजन स्थल का दौरा करेंगे और टीमों की यात्रा की प्लानिंग पर भी चर्चा करेंगे, क्योंकि क्वालीफायर वहां होने हैं। इसके बाद शनिवार को दुबई में ICC के साथ बैठक होगी। ECB के अधिकारी भी वहां मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड कोरोना महामारी की वजह से तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसलिए हर चीज का ध्यान रखा जाएगा। बायो बबल, प्रशिक्षण, रहने के लिए जगह कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा करने की जरूरत है। इस पर भी चर्चा होगी कि मीडिया को अनुमति दी जाएगी या नहीं।

Smriti Mandhana ने भारत के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

टूर्नामेंट के क्वालीफायर में आठ टीमें लेंगी हिस्सा

ICC T20 World Cup टूर्नामेंट का पहला दौर क्वालीफायर ओमान और यूएई में आयोजित होगा। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से चार टीमें इसके बाद वे सुपर 12 के दौर में पहुंचेंगी। गौरतलब है कि 2016 के बाद पहली बार मेंस टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। उस समय भी इसका आयोजन भारत में हुआ था। इस दौरान वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। टूर्नामेंट के क्वालीफायर खेलने वाली वाली आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं। 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here