ICC T20 WC 2022: महज एक घंटे में बिक गए भारत-पाकिस्तान मैच के सभी टिकट

0
382

नई दिल्ली। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप (ICC T20 WC 2022) का काउंटडाउन शुरू हो गया है और 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं। हाल ये है कि सिर्फ शुरुआती एक घंटे में ही 60 हजार टिकट बुक हो गए। भारत-पाकिस्तान का ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, यहां पर करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा 27 अक्टूबर को एससीजी में डबल हेडर साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश और भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता मैच की भी सभी टिकटें बिक गई हैं।

Pro kabaddi league में आज 2 मैच, पटना के सामने यू मुंबा की चुनौती

16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

ICC T20 WC 2022 टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इस दौरान होने वाले 45 मैचों की प्री-सेल अवधि के दौरान 2 लाख टिकट बिके हैं। विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से भारत बनाम पाकिस्तान मैच की टिकटें महज साठ मिनट में बिक गईं। बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच हुआ था। इस दौरान बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को परास्त कर इतिहास रच दिया था। पहली बार ऐसा हुआ कि पाकिस्तान की टीम से टीम इंडिया वर्ल्ड कप में कोई मैच हारी।

JCL 2022 में बल्लेबाजों ने जमकर लगाए चौके-छक्के

सात शहरों में खेले जाएंगे मैच 

पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) का आयोजन हो रहा है। इस देखने 8 लाख से अधिक फैंस के आने की उम्मीद है। आइसीसी मेंस टी 20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित किया जाना है। मैच सात स्थानों मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, एडिलेड, जिलांग, होबार्ट और पर्थ में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात को दी पटखनी, टॉप-5 में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया को खिताब बरकरार रखने की चुनौती 

पिछले साल यूएई में खेले गए ICC T20 WC को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। ऐसे में टीम पर खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी। इसे लेकर टीम के कप्तान अरोन फिंच ने कहा, ‘ आइसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने बचाव करने के लिए एक शानदार और बहुत बड़ा सम्मान होने वाला है। विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ टीमें ऑस्ट्रेलिया आएंगी। ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here