ICC T20 Ranking : विराट कोहली और केएल राहुल को नुकसान

0
712

ICC T20 Ranking : कोहली पांचवें तो राहुल छठें स्थान पर आए 

नई दिल्ली। ताजा ICC T20 Ranking रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस ताजा रैंकिग में बल्लेबाजों की श्रेणी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज केएल राहुल को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है। विराट कोहली चौथे स्थान से गिरकर पांचवें पायदान पर पहुंच गए। वहीं धुरधंर बल्लेबाज केएल राहुल जो पहले पांचवें नंबर पर थे, एक स्थान नीचे खिसककर छठे स्थान पर आ गए हैं।

IPL 2021: RCB ने शुरू की ट्रेनिंग, कल टीम से जुड़ेंगे विराट कोहली

डेवोन कॉनवे ने लगाई लंबी छलांग 

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई। वे पांच पायदान उपर चढ़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं।

ISSF Shooting World CUP: इन भारतीय शूटर्स ने जीता करियर का पहला पदक

डेविड मलान पहले स्थान पर बरकरार 

ICC की इस ताजा टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में डेविड मलान की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। वह अभी भी शीर्ष पर बने हुए है। हालांकि मलान का प्रदर्शन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उनकी रैंकिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। और वो 892 अंक के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। रैंकिंग में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच हैं। फिंच के इस वक्त 830 अंक हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर 801 अंक के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं।

क्या Rishabh Pant दिला पाएंगे दिल्ली को पहला IPL खिताब !!

कोहली के 762 अंक तो राहुल के 743 अंक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के 762 अंक हैंं जबकि केएल राहुल 743 अंक से साथ छठे स्थान पर हैं। भारत की तरफ से टॉप टेन बल्लेबाजों में सिर्फ विराट और  राहुल ही हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं 

वहीं ICC द्वारा जारी गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो टॉप 10 में भारत का कोई भी गेंदबाज नहीं है। गेंदबाजों की रैंकिंग में तबरेज शम्सी पहले स्थान पर हैं और उनके 733 अंक हैं। राशिद खान 719 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर एस्टन एगर हैं जिनके 702 अंक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here