ICC T20 Ranking: बल्लेबाजों की रैंकिंग में डेविड मलान 915 अंक के साथ शीर्ष पर
दुबई। ICC T20 Ranking की ताजा स्थिति की सूची जारी कर गई है। इस रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल का दबादबा कायम रहा। राहुल 816 अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर बने हुए हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली एक पायदान ऊपर होकर अब छठे स्थान पर आ गए हैं। विराट के अभी 697 अंक है। ICC T20 Ranking में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान 915 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।
AUS vs NZ T20 : Australia ने New Zealand को 64 रनों से दी शिकस्त
चौथे नंबर खिसके फिंच
ICC T20 Ranking में पाकिस्तान के कप्तान बल्लेबाज बाबर आजम एक पायदान की छलांग लगाकर अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। बाबर आजम के अभी 801 अंक है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं और उनके कुल 788 अंक हैं। ICC की ताजा T-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिला है। क्योंकि इसे उन दोनों के बीच खेले गए पहले दो टी20 मुकाबले के बाद जारी किया गया।
Mc Mary Kom बनीं AIBA चैंपियंस एंड वेटरन कमेटी की चेयरपर्सन
कॉन्वे को मिला 46 स्थान का लाभ
ICC T20 Ranking में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और डेवान कॉन्वे को काफी लाभ हुआ। कॉन्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में 99 रनों की पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें बल्लेबाजों की रैंकिंग में हुआ है। उन्हें इससे 46 स्थान का फायदा हुआ और अब वे 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा बल्लेबाज गप्टिल दूसरे टी-20 में 97 रनों की पारी खेलकर रैंकिंग में 11वें स्थान पर आ गए।
गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में भारतीय शामिल नहीं
ICC की ताजा T-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में टॉप पांच स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इसमें अफगानिस्तान के राशिद खान 736 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। टॉप 10 गेंदबाजों में कोई भारतीय शामिल नहीं है। न्यूजीलैंड के टिम साउथी छठे, मिचेल सैंटनर सातवें, ईश सोढी 11वें और ट्रेंट बोल्ट 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं।