नई दिल्ली। ICC T20 Ranking: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट झटकने वालीं भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की ICC T20 Ranking में जबर्दस्त उछाल आया है। मंगलवार को जारी हुई ताजा आईसीसी टी20 वूमेंस रैंकिंग में रेणुका 18वें पायदान पर पहुंच गई हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग है।रेणुका ने सीडब्ल्यूजी 2022 में कुल 11 विकेट हांसिल किए थे।
टीम इंडिया ने CWG 2022 T20 क्रिकेट में फाइनल खेला और इसमें रेणुका सिंह की शानदार गेंदबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अपने इस प्रदर्शन का लाभ उन्हें ICC T20 Ranking में भी मिला है। रेणुका ने 10 स्थान की छलांग लगाई और पहली बार शीर्ष 20 में जगह बनाई है। वहीं अगर बल्ल्बाजों की बात करें तो टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वालीं जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉप 10 में जगह बना ली है। जेमिमा ने बर्मिंघम में कुल 146 रन बनाए। अब रैकिंग में 7 स्थानों की छलांग लगाते हुए जेमिमा 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। अक्टूबर 2021 के बाद जेमिमा पहली बार शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुई हैं।
Fifa World Cup 2022: शेड्यूल में हो सकता है ये बदलाव, कतर खेल सकता है पहला मैच
मंधाना-शेफाली की रैंकिंग गिरी
इन सबके उलट कॉमनवेल्थ क्रिकेट (CWG 2022) में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाली भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ICC T20 Ranking में गिरावट आई है। स्मृति मंधाना दो पायदान नीचे जाकर चौथे और शेफाली वर्मा छठे स्थान पर खिसक गई हैं। गेंदबाजों में स्पिनर राधा यादव 14वें स्थान पर पहुंच गईं। जबकि बॉलिंग रैंकिंग में दीप्ती शर्मा एक स्थान नीचे खिसक गई हैं और 693 अंकों के साथ वह अब छठे स्थान पर काबिज हैं।
Asia Cup: केएल राहुल के श्रीलंका जाने पर संदेह, पहले पास करना होगा फिटनेस टेस्ट
गेंदबाजों में सोफी, बल्लेबाजों में मूनी टॉप पर कायम
गेंदबाजों की ICC T20 Ranking में इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 759 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं। जबकि बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी फिर से शीर्ष पर पहुंच गई हैं। सीडब्ल्यूजी फाइनल में मूनी ने भारत के खिलाफ 41 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 179 रन बनाए।
Commonwealth Fencing Championship 2022 में Bhavani Devi ने जीता गोल्ड
टीम रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर
ICC T20 Ranking में महिला टीमों की रैकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर काबिज है, जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम काबिज है।