नई दिल्ली। बुधवार को ICC ने तीनों फॉर्मेटों की रैकिंग साझा की। जिसमें टी-20, वन-डे और टेस्ट फॉर्मेट की रैकिंग शामिल है। टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम 270 अंकों के साथ में टॉप पर है। वहीं, 265 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान इस लिस्ट में 261 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
वन-डे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड 125 अंकों के साथ में टॉप है। वहीं, दूसरे स्थान पर 124 अंकों के साथ में इंग्लैंड और तीसरे स्थान पर 107 अंकों के साथ में ऑस्ट्रेलिया काबिज है। भारतीय टीम इस लिस्ट में 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया 128 अंको के साथ में टॉप पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर भारतीय टीम 119 अंकों के साथ में काबिज है। वहीं, तीसरे स्थान पर 111 रनों के साथ में इंग्लैंड चल रहा है।
हार का चौका लगाने से बची Royal Challengers Bangalore, चेन्नई को 13 रन से हराया
तीनों फॉर्मेट की बल्लेबाजी में भारतीय खिलाड़ी
ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो, टी-20 में पाकिस्तान के बाबर आजम 818 अंकों के साथ में टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर 796 अंकों के साथ में साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम हैं। वहीं, 794 अंकों के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान तीसरे स्थान पर हैं। इस रैकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत की ओर से के एल राहुल 646 अंकों के साथ में 10वें स्थान पर हैं।
BCCI ने साहा को धमकाने वाले बोरिया मजूमदार पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध
ICC की वन-डेे रैंकिंग की बात करें तो, पाकिस्तान के बाबर आजम 891 अंकों के साथ इसमें भी टॉप पर चल रहे हैं। वहीं, 811 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। तीसरे स्थान पर 795 अंकों के साथ पाकिस्तान के इमाम उल हक हैं। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में 791 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
UEFA Champions League: विलारियाल को 5-2 से हराकर 10वीं बार फाइनल में लिवरपूल
ICC की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 892 अंकों के साथ में टॉप पर हैं। 845 अंकों के साथ में दूसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी स्टीव स्मिथ शामिल हैं। तीसरे स्थान पर 844 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं। टॉप 10 बल्लेबाजों में से भारत की ओर से केवल रोहित शर्मा ही हैं। वे 754 अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं।
UEFA Champions League: विलारियाल को 5-2 से हराकर 10वीं बार फाइनल में लिवरपूल
तीनों फॉर्मेट की गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ी
ICC की टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। टॉप 3 में पहले स्थान पर 784 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका के तबरैज शम्सी हैं। दूसरे स्थान पर 746 अंकों के साथ में इंग्लैंड के आदिल रशिद हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर 737 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं। आश्चर्य की बात है कि, इस फॉर्मेट की रैकिंग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।
Khelo India University Games: चैंपियन बनी जैन यूनिवर्सिटी, श्रीधर ने जीते 7 गोल्ड
ICC की वन-डे गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 726 अंकों के साथ में टॉप पर हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के 700 अंक हैं। 698 अंकों के साथ में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट के टॉप-10 खिलाड़ियों में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। वे इस समय 679 अंकों के साथ में छठें स्थान पर चल रहें हैं।
Junior World Weightlifting Championship: भारत की बेटियों ने किया कमाल, देश के लिए जीते 3 मेडल
ICC की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस 901 अंकों के साथ में टॉप पर हैं। दूसरे स्थान पर भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन आश्विन 850 अंकों के साथ मौजूद हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह 830 अंकों के साथ मौजूद हैं। इस लिस्ट के टॉप-10 गेंदबाजों में से 2 भारतीय शामिल हैं।