ICC Rankings: 15 महीने से टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया को Team India ने पछाड़ा, टी-20 में भी नंबर-1

0
312
ICC Rankings Team India beat Australia, which has been on top for 15 months, number-1 in T20 too latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। ICC ने टेस्ट टीमों की ताजा वार्षिक रैकिंग जारी कर दी है। जिसमें Team India ने 15 महीने से नंबर-1 चल रही ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर अब यह ताज अपने सिर पर सजा लिया है। यह दोनों टीमें जून में आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। जहां विश्व को टेस्ट क्रिकेट का नया सरदार मिलेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ टी-20 में भी नंबर-1 टीम है।

ACC Premier Cup: नेपाल ने जीता टूर्नामेंट, एशिया कप में अब भारत और पाकिस्तान से होगी टक्कर

जून में देखने को मिलेगी जबरदस्त भिडंत

7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चेम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे परंदीदा टेस्ट मुकाबलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सबसे अधिक पंसद किया जाता है। इस मैच में Team India की कमान रोहित शर्मा तथा ऑस्ट्रेलिया की कमान पेट कमिंस के हाथों में होगी।

IPL 2023: अब प्लेऑफ के लिए कांटे का मुकाबला, यशस्वी से छिनी ऑरेंज कैप

तीनों फॉर्मेटों की टॉप-5 टीम

टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैकिंग में Team India 121 अंकों के साथ में अब पहले पायदान पर आ गई हैं। वहीं, 15 महीनों से टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम अब 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम के 114 अंक, चौथे स्थान पर दक्षीण अफ्रीका की टीम 104 अंक तथा पांचवे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम 100 अंकों के साथ मौजूद है।

IPL 2023: अब अर्जुन तेंदुलकर की MI प्लेइंग XI में एंट्री मुश्किल, राह का कांटा बना यह खिलाड़ी

टी-20 क्रिकेट की ताजा रैकिंग की बात करें तो Team India यहां भी 267 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं, विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड 259 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम 256 अंक, चौथे स्थान पर पाकिस्तान की टीम 254 अंक तथा पांचवे स्थान पर दक्षीण अफ्रीका की टीम 253 अंकों के साथ टॉप-5 में शामिल हैं।

IPL 2023: बीच मैदान लड़ने की मिली सजा, विराट कोहली और गौतम गंभीर पर तगड़ा जुर्माना

वन-डे क्रिकेट की बात करें तो यहां स्थिति थेड़ी उलझी हुई है। टॉप-5 की इस सूची में पहली तीन टीमों के अंक एक समान है। जिसमेें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत की टीम मौजूद है। इस सूची में तीनों ही टीमों के 113 अंक है। जिसमेें टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे पर न्यूजीलैंड और तीसरे स्थान पर Team India कोे शामिल किया गया है। चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 111 अंक तथा पांचवे स्थान पर पाकिस्तान की टीम 106 अंकों के साथ मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here