ICC Rankings: शुभमन गिल को आज मिलेगा बड़ा तोहफा, 3 बल्लेबाजों की होगी एंट्री!

0
368
ICC Rankings Shubman Gill will get big jump in ranking, 3 batsman will enter!

दुबई। ICC Rankings: टीम इंडिया के नए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच में भी शतक लगा दिया। शुभमन गिल इस वक्त गजब के फार्म में हैं। सीरीज के पहले ही मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया था। इशान किशन के बाद अब शुभमन गिल भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने दोहरे शतक लगाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम तो है ही। इस बीच अब शुभमन गिल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वन डे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं।

Ranji Trophy: राजस्थान के गेंदबाज का धमाल, महज 8 मैचों में चटका डाले 42 विकेट

सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के बाद आज यानी बुधवार को ICC Rankings आएगी। शुभमन गिल ने इससे पहले जब श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था, उसके बाद उनकी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया था। पिछली रैंकिंग के बाद शुभमन गिल ने एक दोहरा शतक लगाया है और एक शतक भी अब आ गया है, यानी 300 से ज्यादा रन। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो शुभमन गिल आईसीसी की वन डे रैंकिंग में टॉप 10 में भी शामिल हो सकते हैं।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, अब वनडे में भारत नं.1

टॉप 10 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी नाम

आईसीसी की वन डे रैंकिंग में इस वक्त पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। टॉप 10 भारत के दो खिलाड़ी पहले से ही हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर काबिज हैं, वहीं रोहित शर्मा नंबर दस पर थे। रोहित शर्मा को खतरा था कि ICC Rankings में वे टॉप 10 से बाहर हो जाएंगे, लेकिन इस मैच में उन्होंने भी 101 रन की पारी खेली। इसके बाद उनका भी टॉप 10 में रहना करीब करीब पक्का है। हो सकता है कि रोहित शर्मा 10 नंबर से उछल कर और भी आगे आ जाएं। वहीं विराट कोहली भले बहुत ज्यादा रन इस सीरीज में न बना पाए हों, लेकिन उनका प्रदर्शन इतना भी खराब नहीं है कि वे नंबर चार से टॉप 10 से बाहर हो जाएं।

टॉप 10 में शुभमन गिल की एंट्री तय

इस बीच बात अगर शुभमन गिल की करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जब शतक लगाया था, उसके बाद ICC Rankings में उन्हें दस स्थानों का उछाल मिला था। इस वक्त वे 26वें नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं। अब 300 रन बनाने के बाद वे कम से कम 20 स्थान की भी छलांग लगा देते हैं तो फिर टॉप 10 में उनकी एंट्री करीब करीब पक्की मानी जा रही है।

IND vs NZ: 1101 दिन बाद आया रोहित का शतक, तोड़ डाले कई कीर्तिमान

बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर काबिज

इस बीच बात अगर बाबर आजम की करें तो ICC Rankings में उनकी रेटिंग काफी ज्यादा है। वे 887 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर हैं। हालांकि फिलहाल तो उनकी कुर्सी पर कोई खतरा नजर नहीं आता है, लेकिन जल्द ही उनकी कुर्सी पर भी संकट मंडरा सकता है। ये खतरा कोई और नहीं, बल्कि भारत के ही इन तीन बल्लेबाजों में से कोई बनेगा। विराट कोहली और शुभमन गिल तो इस वक्त अच्छा खेल दिखा ही रहे हैं। बात केवल रोहित शर्मा की थी, जिन्होंने आखिरी मैच में शतक लगा दिया है और ये भी बता दिया है कि वे जल्द ही और भी रन बनाने के लिए तैयार हैं। हालांकि अब टीम इंडिया जल्दी कोई भी वन डे मैच नहीं खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here