ICC Rankings में ‘टॉप से बॉटम’ तक बदलाव, शुभमन गिल और आकाशदीप की लंबी छलांग; बुमराह नं. वन

567
ICC Rankings Shubman Gill and akashdeep Rises to Career Best Rank, Harry Brook Tops the Chart, latest sports update
Advertisement

लंदन। ICC Rankings: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के दूसरे मैच के बाद आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार कई सारे अहम और बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। खास तौर पर बड़ी बात ये हुई है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की नंबर एक कुर्सी छिन गई है। इस बीच भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बहुत लंबी छलांग मार दी है। वे अब छठे नंबर पर आकर काबिज हो गए हैं।  आईसीसी की ओर से जो नई टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है, उसमें जो रूट अब नंबर एक बल्लेबाज नहीं रह गए हैं। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं।

हैरी ब्रूक बने नम्बर वन बल्लेबाज, रूट दूसरे स्थान पर

हैरी ब्रूक की रेटिंग अब बढक़र 886 तक जा पहुंची है। जो रूट नंबर एक पर तो नहीं हैं, लेकिन वे दूसरे नंबर पर जरूर बने हुए हैं। जो रूट की रेटिंग अब 868 की हो चुकी है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर पहले की ही तरह बने हुए हैं। यशस्वी जायसवाल की रेटिंग तो बदली है, लेकिन उनकी ICC Rankings में कोई भी परिवर्तन देखने के लिए नहीं मिल रहा है। उनकी रेटिंग चार है और इस वक्त 858 की रेटिंग हासिल किए हुए हैं।

गिल को मिला 15 स्थानों का उछाल, सीधे नंबर 6 पर पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ की बात की जाए तो वे नंबर पांच की अपनी कुर्सी को सुरक्षित बचाने में कामयाब हो गए हैं। उनकी रेटिंग अभी 813 की चल रही है। इसके बाद बात करते हैं शुभमन गिल की, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया था। इसी का नतीजा है कि उन्हें ICC Rankings में एक साथ 15 स्थानों का उछाल मिला है। वे अब सीधे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल की रेटिंग अब बढक़र 807 की हो गई है।

ऋषभ पंत को नुकसान, जेमी स्मिथ को जबरदस्त फायदा

इसके बाद साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा है, वे 790 की रेटिंग के साथ नंबर सात पर बने हुए हैं। इस बीच भारत के ऋषभ पंत को ICC Rankings में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी रेटिंग 790 की हो गई और अब वे खिसककर संयुक्त रूप से नंबर सात पर चले गए हैं। कामेंदु मेंडिस 781 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर ही हैं। उधर इंग्लैंड के विकेट कीपर जेमि स्मिथ ने भी 16 स्थानों की छलांग मारी है। वे अब 753 की रेटिंग के साथ सीधे नंबर 10 की कुर्सी पर कब्जा करने में कामयाब हो गए हैं।

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, हुआ एक बड़ा बदलाव

आकाशदीप ने सीधे 39 स्थानों को किया पार

ICC Rankings में आकाश दीप ने ऐसी लंबी छलांग लगाई जिसके साथ ही उन्होंने कई प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया, जिसमें आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह पर खेलने का मौका मिला था। आकाश ने इस मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम करने के साथ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। इसी के साथ अपने इस प्रदर्शन के दम पर आकाश दीप ने आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में सीधे 39 स्थानों की छलांग लगा दी है।

यूरोप दौरे की शानदार शुरुआत, इंडिया ए हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-1 से रौंदा

पहले नंबर पर बुमराह का कब्जा बरकरार

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिनको एजबेस्टन टेस्ट मैच में आराम दिया गया था वह आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। बुमराह टॉप-10 में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज भी हैं, जिसमें उनके कुल रेटिंग प्वाइंट 898 हैं। टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों को लेकर बात की जाए तो उसमें रवींद्र जडेजा को ICC Rankings में एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Share this…