नई दिल्ली। ICC Rankings : बुधवार को जारी हुई आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को बोलबाला है। रोहित शर्मा बिना मैच खेले ही दुनिया के नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों की सूची में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है।
Rohit Sharma ने फिर शुरू की ट्रेनिंग, मोटापे को लेकर हुए थे ट्रोल; अक्टूबर में खेलनी है वनडे सीरीज
बाबर की खराब फार्म से रोहित को फायदा
वेस्टइंडीज के खिलाफ आउट ऑफ फार्म चल रहे बाबर आजम की वजह से रोहित को फायदा मिला। बाबर 3 मैचों की सीरीज में 56 रन ही बना सके हैं। यही कारण है कि वो ICC Rankings में दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस कारण रोहित शर्मा नंबर 2 पर पहुंच गए। वहीं बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल टॉप पर कायम हैं। उनके 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 5 महीनों से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
टी-20 में टिम डेविड की टॉप-10 बैटर्स में एंट्री
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में 83 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले टिम डेविड 6 स्थान के उछाल के साथ 10वें स्थान पर आ गए हैं। यह टिम डेविड के करियर की बेस्ट रैंकिंग है। भारत के अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर हैं, जबकि तिलक वर्मा (804 रेटिंग पॉइंट्स) इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (791 पॉइंट्स) को पीछे छोड़कर नंबर-2 पर आ गए हैं।
ICC Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने से फायदे में टीम इंडिया
Athletics : बुडापेस्ट मीट में भारत के गुलवीर सिंह ने तोड़ा 3000 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड
टेस्ट ऑलराउंडर्स में जडेजा, गेंदबाजों में बुमराह टॉप पर
भारत के रवींद्र जडेजा लगातार 179 हफ्तों से नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बने हुए हैं। उनके 405 रेटिंग पॉइंट्स हैं। ताजा ICC Rankings में टॉप-10 ऑलराउंडर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट की बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी को टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वे 846 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-3 पर आ गए हें।