ICC Rankings : स्मृति मंधाना का नंबर-1 ताज गया, लौरा वोलवार्ड बनीं नई क्वीन ऑफ वनडे

242
ICC Rankings, Laura Wolvaardt becomes No. 1 odi batsman, replace Smriti Mandhana, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Rankings : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। शानदार प्रदर्शन के बावजूद मंधाना को वनडे बल्लेबाजी ICC Rankings में पहला स्थान छोड़ना पड़ा।

महिला विश्व कप 2025 में स्मृति का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 45 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। मंधाना टूर्नामेंट में भारत की सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, लेकिन इसके बावजूद वह नंबर-1 रैंक बरकरार नहीं रख सकीं।

IHPL लीग में बवंडर, आयोजक भागे, गेल-शाकिब फंसे, अब बोर्ड की कार्रवाई, सलेक्टर्स को हटाया

लौरा वोलवार्ड ने छीना पहला स्थान

ताज़ा वनडे बैटिंग ICC Rankings में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने मंधाना को पीछे छोड़ दिया है। वोलवार्ड अब 814 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि मंधाना 811 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं।

लौरा वोलवार्ड का प्रदर्शन विश्व कप में शानदार रहा। उन्होंने फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शतक जड़ा और टीम की ओर से अकेले संघर्ष करती रहीं। साउथ अफ्रीका की ओर से कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका।

PCB: पाकिस्तानी महिला टीम का घटिया प्रदर्शन और घनघोर बेइज्जती, हेड कोच पर गिरी गाज

स्मृति मंधाना का वर्ल्ड कप प्रदर्शन

मैच रन औसत सर्वश्रेष्ठ स्कोर स्ट्राइक रेट
9 434 54.25 95 91.2

मंधाना ने इस वर्ल्ड कप में अपनी क्लासिक टाइमिंग और स्ट्रोक प्ले से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने लगातार रन बनाकर भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित की।

UAE vs USA: यूएसए की सबसे बड़ी जीत, यूएई को 243 रनों से हराया; बने कई रिकॉर्ड

भारत की स्टार फिर भी फॉर्म में

ICC Rankings में गिरावट के बावजूद स्मृति मंधाना का प्रदर्शन लगातार दमदार रहा है। उनके खेल में निरंतरता और आत्मविश्वास झलकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मंधाना इसी फॉर्म को बरकरार रखती हैं तो शीर्ष स्थान फिर से हासिल करना केवल समय की बात है।

Share this…