मुंबई। ICC Rankings : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने ताजा टेस्ट बॉलिंग ICC Rankings में 907 रेटिंग पॉइंट्स हांसिल किए हैं। ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आईसीसी ने बुधवार को रैंकिंग जारी की, जिसमें बुमराह ने शानदार पॉइंटस के साथ टॉप पोजिशन हांसिल की है।
Jasprit Bumrah Eclipses Ashwin’s Rating-Point Record In Latest ICC Rankings#JaspritBumrah #Ashwin #ICC #ICCRankings #INDvsAUS https://t.co/f6S87BndkD
— Republic (@republic) January 1, 2025
पिछले सप्ताह बुमराह ने 904 रेटिंग के साथ रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अश्विन को दिसंबर 2016 में इतने रेटिंग पॉइंट्स मिले थे। वहीं दूसरी तरफ, टेस्ट बैटिंग ICC Rankings में यशस्वी जायसवाल ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। वे एक स्थान के फायदे के साथ नंबर-4 पर पहुंच गए हैं।
Jasprit Bumrah को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिल सकता है आराम
बॉलिंग रैंकिंग में हेजलवुड दूसरे नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक बुमराह ही टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार शुरुआती मैचों में 30 विकेट लिए हैं। उनका औसत भी 12.83 का रहा है। वे आईसीसी रैकिंग में टॉप गेंदबाज हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवूड (843) इस समय दूसरे और पैट कमिंस (837) तीसरे स्थान पर हैं।
Here are the updated ICC Men’s (Test and T20I) rankings:
▶️ Jasprit Bumrah remains firm at the top spot, while Marco Jansen enters the top five in the Test bowling rankings.
▶️ Joe Root remains at the top of the Test batting rankings.
▶️ Travis Head remains at the top of the… pic.twitter.com/AaayEvxPsQ
— CricTracker (@Cricketracker) January 1, 2025
ICC Rankings : बैटर्स में चमके यशस्वी जायसवाल
मेलर्बन में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 854 अंकों के साथ बैटर्स की ICC Rankings में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड के जो रूट पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लिश ऑलराउंडर हैरी ब्रुक हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। जायसवाल ने रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है।
Test Team Of the Year : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी टीम, बुमराह को बनाया कप्तान
टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा टॉप पर बरकरार
वहीं ICC Rankings में बतौर टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को चार स्थान का फायदा हुआ है। वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के मार्काे यानसेन चौथे नंबर पर हैं।