दुबई। ICC Rankings: आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को इसमें जबर्दस्त फायदा हुआ है। पाक के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर हार्दिक पांड्या अपनी बेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों में बाबर आजम पहले स्थान पर कायम हैं। जबकि पाकिस्तान के रिजवान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सूर्यकुमार अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।
Hardik Pandya on the rise
Babar Azam and Mohammad Rizwan in top 2
Ben Stokes closes in on Ravindra Jadeja
Lots of movement in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings update
— ICC (@ICC) August 31, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे और 17 गेंद में 33 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन की बदौलत वो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर ICC Rankings हासिल कर चुके हैं। वे बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में टॉप-5 टी-20 ऑलराउंडर बन गए हैं। पंड्या ने ऑलराउंडर रैंकिंग में 8 पायदान की छलांग लगाई है। अब उनके 167 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। एशिया कप में अपने दोनों लीग मैच जीतकर सुपर चार में जगह बनाने वाली अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
US Open 2022 : दूसरे दौर में राफेल नडाल, एमा रादुकानू बाहर
गेंदबाजों में भुवनेश्वर 8वें स्थान पर
गेंदबाजों की ICC Rankings में कंगारू तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड पहले स्थान पर हैं। उनके पास 792 रेटिंग प्वाइंट मौजूद हैं। जबकि तबरेज शम्सी 716 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। राशिद खान को दो स्थानों का फायदा हुआ है। राशिद अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर चार विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार आठवें स्थान पर हैं।
Asia Cup 2022: जाइंट किलर बनी अफगानिस्तान, श्रीलंका के बाद बांग्लादेश को किया ढेर, सुपर 4 में एंट्री
बल्लेबाजों में सूर्यकुमार को एक स्थान का नुकसान
बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 स्थानों में किसी नए खिलाड़ी की एंट्री नहीं हुई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं। जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने सूर्यकुमार यादव को पीछे करके दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। सूर्यकुमार अब तीसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह जजाई को तीन स्थान का फायदा हुआ है, वो अब 14वें स्थान पर हैं। वहीं, रहमनुल्ला गुरबाज पांच स्थानों के फायदे के साथ 29वें स्थान पर हैं।
World Table Tennis: सीडब्ल्यूजी गोल्ड मैडलिस्ट शरत कमल हटे, साथियान करेंगे टीम की अगुवाई
ऑलराउंड रैंकिंग में नबी पहले नंबर पर हैं
टी-20 की ऑलराउंड ICC Rankings में मोहम्मद नबी (257) पहले नंबर पर है। जबकि शाकिब (245) दूसरे नंबर पर हैं, तीसरे नंबर पर मोइन अली (221) हैं। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (183) हैं।