मुंबई। ICC Rankings : भारत के अभिषेक शर्मा टी20 के नए किंग बन गए हैं। बुधवार को जारी वीकली ICC Rankings में अभिषेक ने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया है। वे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद नंबर-1 पोजिशन पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बैटर बने हैं। टी20 रैंकिंग में अभिषेक के 829 अंक हैं। टेस्ट बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इधर रवींद्र जडेजा लगातार 177 हफ्तों से नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं।
Topping the charts 🔝 😎
Congratulations to Abhishek Sharma, who becomes the Number One batter in ICC Men’s T20I rankings 👏👏#TeamIndia | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/dKlm5UVsyv
— BCCI (@BCCI) July 30, 2025
हालाकि अभिषेक ने पिछले सप्ताह एक भी टी-20 नहीं खेला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वां टी-20 मैच नहीं खेले। इससे उनके अंक गिरकर 814 हो गए। इससे अभिषेक नंबर-1 पोजिशन पर आ गए और हेड दूसरे पर खिसक गए।
IND vs ENG : बेन स्टोक्स पांचवे टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड को झटका, प्लेइंग XI में 4 बदलाव
पंत टेस्ट रैंकिंग में 7वें स्थान पर
मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का इनाम ऋषभ पंत को भी मिला है। चोट के बावजूद फिफ्टी बनाने वाले पंत 776 अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट बैटर्स की ICC Rankings में अब सातवें स्थान पर आ गए हैं। पहले वह आठवें स्थान पर थे। जबकि इंग्लिश बैटर जो रूट इस लिस्ट में टॉप पर कायम हैं।
Latest ICC Test All-Rounder Rankings:
🛡️ Ravindra Jadeja retains No.1 spot — MILES ahead of the rest!
💥 Washington Sundar breaks into Top 15 — now ranked 13th!#TestCricket #Jadeja #Sundar #INDvsENG pic.twitter.com/FAgX9PGZR3— Abhisek Gupta (@ABHISTRONG) July 30, 2025
ऑलराउंडर्स में जडेजा टॉप पर बरकरार
वहीं टेस्ट ऑलराउंडर्स की ICC Rankings में रवींद्र जडेजा का जलवा कायम है। मैनचेस्टर टेस्ट में नाबाद 107 रन की पारी खेलकर मैच ड्रॉ करने वाले जडेजा रैंकिंग के टॉप पर बरकरार हैं। जडेजा पिछले 177 सप्ताह से ऑलराउंडर्स रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। उनके पास 422 रैंकिंग पॉइंट्स हैं। वहीं, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (301 अंक) को तीन स्थान का फायदा हुआ। साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक-एक अंक का नुकसान हुआ है।
JASPRIT BUMRAH NO.1 TEST BOWLER IN ICC TEST RANKING. pic.twitter.com/NQuJpBScg2
— VIKAS (@Vikas662005) July 30, 2025
बुमराह टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की ICC Rankings में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है। इस लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बुमराह 898 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 851 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस तीसरे स्थान पर हैं, उनके 838 रैंकिंग अंक हैं। टॉप 10 गेंदबाजों में बुमराह अकेले भारतीय हैं।