ICC Ranking : टी-20 के टॉप-5 में Virat की एंट्री

0
959

ICC Ranking : एकदिवसीय क्रिकेट में Virat का दबदबा कायम

नई दिल्ली। विश्व में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC ने बुधवार को पुरुषों की वन-डे और टी-20 रैकिंग जारी कर दी। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में विराट कोहली ने टॉप-5 में प्रवेश कर लिया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में लगातार अर्धशतकों का फायदा मिला तो बल्लेबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में विराट कोहली लगातार शीर्ष पर बने हुए हैं। इंग्लिश बैट्समैन जोस बटलर ने भी टॉप 20 में जगह बनाकर ICC टी20 रैंकिंग में शानदार वापसी की है।

Corona का खतरा : BCCI ने सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द किए

रोहित दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की श्रेणी में  रोहित शर्मा वन-डे के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। टॉप-7 में कोई बदलाव नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वन-डे सीरीज में सर्वाधिक 258 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज बल्लेबाज शाई होप टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाने वाले नए खिलाड़ी हैं।

Billie Jean King Cup: Sania Mirza-Ankita Raina की जोड़ी पर रहेगा दारोमदार

894 अंकों के साथ डेविड मलान की बादशाहत जारी 

पिछली चार पारियों में 0, 0, 1, 0 का स्कोर करने वाले केएल राहुल टी-20 रैकिंग में एक पायदान के नुकसान के साथ तीसरे से चौथे पायदान पर फिसल गए। यहां 894 अंकों के साथ इंग्लिश ओपन डेविड मलान की बादशाहत जारी है। टी-20 के टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज, दो कीवी, दो ऑस्ट्रेलियाई हैं। एक इंग्लिश, एक पाकिस्तानी, एक दक्षिण अफ्रीकाई और एक अफगानी बल्लेबाज को भी जगह मिली है।

All England Open 2021: तीन भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमित !!!

जोस बटलर ने पहुंचे 19वें पायदान पर 

जोस बटलर भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले ICC  टी20 रैंकिंग में 24वें पायदान पर थे, लेकिन अब 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बटलर के अलावा जॉनी बेयरेस्टो 16वें से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 17वें स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन लंबे समय के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करते हुए रोहित अगले कुछ मैचों में टॉप 10 में भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को दो और टी20 मैच खेलने हैं।

टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी में राशिद खान शीर्ष पर 

गेंदबाजी में टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर एक पर हैं, जबकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में मोहम्मद नबी नंबर एक पर हैं। आइसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें तो कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर बरकरार हैं, जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम हैं, जबकि चौथे नंबर पर रोस टेलर और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here