ICC Player’s Rankings: टी-20 में राशिद का जलवा, करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर शुभमन गिल

0
242
ICC Player's Rankings Rashid shines in T20, Shubman Gill on career best ranking latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। ICC ने सभी टीमों के खिलाड़ियों की ताजा टी-20 और वन-डे रेकिंग अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर साझा कर दी है। टी-20 की गेंदबाजी में अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपना जलवा कायम रखा है। वहीं, बल्लेबाजी में भारत के सूर्यकुमार अब भी टॉप पर बने हुए है। वन-डे बल्लेबाजी रैकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल अब टॉप-5 में आने के साथ अपने करिअर के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर आ गए है।

Shreyas Iyer ने किया सर्जरी से इंकार, WTC फाइनल तक फिट होने के लिए NCA पहुंचे

ICC Men’s T-20 Bowling Ranking

ICC द्वारा जारी की गई ताजा रैकिंग में अफगानी गेंदबाजोें का दबदबा साफ तौर से नजर आ रहा है। टेबल में टॉप-5 में अफगानिस्तान के दो गेंदबाज शामिल है। गेंदाबाजी में पहले स्थान पर राशिद खान 710 अंक, दूसरे पर वनिंदू हसरंगा 695 अंक, तीसरे पर फजल फारूकी 692 अंक, चौथें पर जोश हेजलवुड 690 अंक और 5वें स्थान पर आदिल रशिद 684 अंक के मौजूद है।

Madrid Spain Masters: पीवी सिंधू, श्रीकांत और साई प्रणीत का जीत से आगाज

विकेट के मामले में टॉप पर राशिद

टेबल में टॉप पर चल रहे अफगानिस्तान के राशिद खान ने अब-तक 80 मैचों में 6.8 की इकोनॉमी के साथ 129 विकेट लिए है। दूसरे स्थान पर चल रहे श्रीलंकाई गेंदबाज वनिंदु हसरंगा में 55 मैचों में 6.80 की इकोनॉमी के साथ 89 विकेट ले चुके है। वही, पहली बार टॉप-3 में शमिल हुए अफगानिस्तान के फजल फारूकी ने 22 मुकाबलों में 6.39 की इकोनॉमी के साथ 26 विकेट चटकाए है।

IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होगी भव्य, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह जमाएंगे रंग

ICC Men’s T-20 Batting Ranking

ICC द्वारा साझा की गई बल्लेबाजी रैकिंग में के एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जिसमें दक्षीण अफ्रीका के राइली रूसो 724 अंको के साथ तीन स्थान की छलांग लगाकर 9वें नंबर से छठें नंबर पर आ गए है। टेबल में मौजूद टॉप-5 खिलाड़ी अब-भी अपने-अपने स्थान पर बने हुए है। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी सूर्यकुमार सादव अब-भी 906 अंको के साथ में पहले स्थान पर है। वहीं, दूसरे स्थान पर पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान 811 अंक, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ओपनर डेवन कोनवे 768 अंक, चौथे स्थान पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 755 अंक तथा 5वें स्थान पर ऐडन मार्करम 748 अंकों के साथ मौजूद है।

World Cup 2023: पाकिस्तानी प्रोपेगंडा फेल, ICC-BCCI ने खारिज की बांग्लादेश में मैच की अटकलें

ICC Men’s ODI Bowling Ranking

वन-डे गेंदबाजी रैकिंग में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है। टेबल में टॉप-5 गेंदबाजों में पहले स्थान पर जोश हेजलवुड 705 अंक, दूसरे स्थान पर ट्रेंट बोल्ट 701 अंक, तीसरे पर मोहम्मद सिराज 691, चौथे स्थान पर मिचेल स्टार्क 686 अंक तथा 5वें स्थान पर राशिद खान 659 अंकों के साथ बने हुए है।

IPL खेलेगा 20 साल का गुमनाम खिलाड़ी, ऋषभ पंत की जगह में DC में शामिल

ICC Men’s ODI Batting Ranking

एकदिवसीय क्रिकेट की बल्लेबाजी रैकिंग में भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल अब टॉप-5 मेें आ गए है। वे टेबल में 738 अंकों के साथ में 5वें स्थान पर पहुँच गए है। उन्होंने 24 मुकाबलों में 65.55 की औसत से 1311 रन बनाए है। टेबल के टॉप पर अब-भी पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम 887 अंकों के साथ मौजूद है। दूसरे नंबर पर रेस्सी वेन डर दूसेन 777 अंक, तीसरे स्थान पर इमाम उल हक 740 अंक तथा चौथे स्थान पर क्विंटन डी कॉक 740 अंकों के साथ अब-भी वैसे ही बने हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here