ICC ODI Rankings: विराट की बादशाहत खत्म, यह खिलाड़ी वनडे बल्लेबाजी में पहुंचा शीर्ष पर

0
955
Advertisement

नई दिल्ली। ICC ने बुधवार को इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। जिसके अनुसार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ा हैं। विराट कोहली करीब 1258 दिन से इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज थे, लेकिन अब पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने उनका गुरुर तोड़ दिया और बाबर एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।

IPL2021: जानिए, RCB और SRH की कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

बाबर को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम  

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई सीरीज में बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका फायदा उन्हें मिला है। वहीं कप्तान कोहली लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे, जबकि बाबर आजम लगातार अच्छी पारियां खेलकर ICC वनडे रैंकिंग में आगे बढ़ते जा रहे थे।

Hockey : भारतीय हॉकी टीम की पहली हार, प्रैक्टिस मैच में मिली 1-0 शिकस्त

अब कोहली दूसरे और रोहित तीसरे नंबर पर 

ICC द्वारा बुधवार को जारी की ताजा रैंकिंग में बाबर आजम के पास 865 अंक हैं, जो भारतीय कप्तान विराट कोहली से पूरे आठ पॉइंट्स ज्यादा है। जबकि 857 अंकों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। तीसरे स्थान पर भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा हैं। उनके खाते में 825 अंक हैं। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज रोस टेलर हैं। टेलर के खाते में 801 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि 791 अंक के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच पांचवें नंबर पर हैं।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये ऑलराउडर IPL से बहार

पिछली सीरीज में जमकर बोला बाबर का बल्ला
दक्षिण अफ्रीकी सीरीज से पहले बाबर आजम के पास 837 रेटिंग अंक थे, लेकिन पहले मैच में शानदार शतक (103 रन) उनकी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल का बड़ा कारण रहा। फिर तीसरे और निर्णायक मैच में 94 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके दम पर पाकिस्तान ने तीन मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here