ICC ODI Rankings : विराट दूसरे स्थान पर कायम, चमीरा को हुआ जबरदस्त फायदा

875
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वन-डे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बादशाहत कायम है। वह 857 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं, रैंकिंग में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने लंबी छलांग लगाई है। कप्तान कुसल परेरा और स्टार गेंदबाज दुश्मांता चमीरा को जबरदस्त फायदा हुआ है।

IPL 2021 फेज-2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की कटेगी सैलरी !!

33वें स्थान पर आए चमीरा

चमीरा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त की है, उन्हें 27 स्थान का लाभ हुआ है।इसी के साथ वह 533 रेटिंग के साथ 33वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, परेरा को 13 स्थान का लाभ हुआ है। वह 566 रेटिंग के साथ 42वें स्थान पर आ गए हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका के इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वन-डे में दमदार प्रदर्शन किया था। कुसल परेरा ने कप्तानी पारी खेलते हुए वन-डे करियर का छठा शतक जमाया था। वहीं, चमीरा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे।

Cricket : इंग्लैंड के उप-कप्तान बने स्टुअर्ट ब्रॉड

बाबर आजम पहले स्थान पर बरकरार

आपको बता दें कि बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (865 रेटिंग) हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (825 रेटिंग) बने हुए हैं।

MCA का ऐलान : मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने अमोल मजूमदार

गेंदबाजों की रैंकिंग में बोल्ट शीर्ष पर तो बुमराह पांचवें स्थान पर 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी की गई गेंदबाजों की रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट 737 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः बांग्लादेश के मेहदी हसन मिर्जा (713 रेटिंग) और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (708) हैं। वहीं, यदि भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।

Share this…

Leave a Reply