ICC New Cricket Rules: क्रिकेट में इस तारीख से लागू होंगे नए नियम- 34 ओवर के बाद एक गेंद, 5 कन्कशन रिप्लेसमेंट बताने होंगे

540
ICC New Cricket Rules
Advertisement

दुबई । ICC : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट के खेल को और रोमांचक बनाने के लिए नए खेल नियमों को लागू करने का फैसला किया है। ये नियम जून 2025 से प्रभावी होंगे। व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में कई नियम बदलने जा रहे हैं, जिससे गेंद और बल्ले के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अगले महीने से नई नियम ला रही है। हालांकि ये नियम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल के बाद लागू होंगे। इस हाई-प्रोफाइल मैच के ठीक बाद क्रिकेट के नियमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

IPL 2025: मुंबई ने की बहुत धुलाई, लेकिन Sai Sudharsan को डिगा नहीं पाई; तय हुई ऑरेंज कैप!

ICC ने अपने मेम्बर्स को भेजे गए एक संदेश में कहा कि संशोधित प्लेइंग-कंडीशन्स टेस्ट मैचों में जून से और व्हाइट बॉल क्रिकेट में जुलाई से लागू होंगे. प्लेइंग-11 कंडीशन्स में सबसे बड़ा बदलाव वनडे इंटरनेशनल (ODI) में होने जा रहा है.

वनडे में गेंदबाजों को होगा फायदा

ICC का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाना है। हाल के सालों में, खासकर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में, बल्लेबाजों का दबदबा देखा गया है, जिसके कारण गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब वनडे क्रिकेट में लागू दो गेंदों के नियम को हटाने की योजना है।

इस नियम के तहत, दोनों छोर से दो नई गेंदों का उपयोग किया जाता था, जिससे गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट में कमी का सामना करना पड़ता था। लेकिन जून 2025 से लागू हो रहे नए नियमों के हिसाब से वनडे में अब 34 ओवर तक दो गेंदें इस्तेमाल होंगी। इसके बाद 35 से 50 ओवर तक सिर्फ 1 गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।

कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम भी बदलेगा

कन्कशन नियमों में भी कुछ संशोधन किया गया है। टीमों को मैच शुरू होने से पहले मैच रेफरी को पांच कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम प्रस्तुत करने होंगे। जिसमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक सीम गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर शामिल होगा।

GT vs MI: एक मुकाबले ने बदल दिया IPL का इतिहास, 18 साल में पहली बार हुआ यह कमाल

ICC ने कहा कि असाधारण और दुर्लभ परिस्थिति में जब किसी रिप्लेसमेंट कन्कशन खिलाड़ी को कन्कशन हो जाता है और उसे बदलने की आवश्यकता होती है तो मैच रेफरी पांच नामित रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के अलावा किसी अन्य को बदलने पर विचार करेगा। ICC विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाउंड्री लाइन कैच और DRS प्रोटोकॉल में नियमों में बदलाव के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

वनडे क्रिकेट में सिंगल बॉल नियम की वापसी

ICC ने वनडे क्रिकेट में बॉल के इस्तेमाल को लेकर नया नियम बनाया है। अब पहले 34 ओवर तक दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन 35वें ओवर से एक ही गेंद को मैच के अंत तक इस्तेमाल किया जाएगा। मैच के दौरान अगर गेंद खराब हो जाती है, तो उसकी जगह समान क्वालिटी की दूसरी गेंद इस्तेमाल की जाएगी।

ICC के नए नियम के मुताबिक:

पहले 34 ओवर तक दो नई गेंदें इस्तेमाल की जाएंगी।

35वें ओवर से केवल एक गेंद का इस्तेमाल होगा (जिसे फील्डिंग टीम चुनेगी)।

अगर मैच 25 ओवर या उससे कम का हो, तो केवल एक नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।

Share this…