ICC मंथली अवॉर्ड्सः भुवनेश्वर, राशिद और सीन विलियम्स हुए नामित 

0
1081

नई दिल्ली। ICC ने महीने के बेस्ट खिलाड़ी अवार्ड के लिए खिलाड़ियों ने नाम चयनित किए हैै। ICC ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मेंस और विमेंस दोनों क्रिकेटरों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए नामित किया है। इसमें टीम इंडिया के अनुभवी फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन के लिए नामित किया है। भुवनेश्वर के अलावा मेंस क्रिकेटरों में अन्य खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स भी शामिल हैं।

भारतीय Hockey टीम ने अर्जेंटीना के साथ खेला ड्रॉ

भुवनेश्वर का शानदार प्रदर्शन 

मार्च में भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 4.65 के इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले थे, जिसमें उन्होंने 6.38 के शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और चार विकेट भी लिए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज में वह दोनों टीमों में बेस्ट गेंदबाज रहे।

भारतीय Hockey टीम ने अर्जेंटीना के साथ खेला ड्रॉ

राशिद ने निभाई थी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका 

राशिद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 11 विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद टी-20 के 3 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी 6 विकेट भी हासिल किए। जिम्बाब्वे के विलियम्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेले ,जिसमें उन्होंने कुल 264 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। उन्होंने इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 128.57 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए।

MI vs RCB: जानिए IPL के 13वें सीजन तक कौन रहा किस पर भारी

ये महिला क्रिकेटर भी की गई नॉमीनेट

ICC ने महिला क्रिकेटरों में भारत की राजेश्वरी गायकवाड़, साउथ अफ्रीका की लिजले ली और भारत की पूनम राउत को शामिल किया गया हैं। राजेश्वरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैच की सीरीज और टी-20 सीरीज खेलीं। दोनों सीरीज में टीम की सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने वनडे में आठ और टी20 में चार विकेट लिए। पूनम राउत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कुल 263 रन ठोके। वह इस सीरीज में भारत की शीर्ष रन स्कोरर रहीं, उन्होंने इन मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े। दक्षिण अफ्रीका की टीम में लिजले ली ने चार वनडे में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए, जिससे वह आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here