ICC ला सकती है वनडे में बॉलिंग नियमों में बड़ा बदलाव

114
ICC may bring a big change in bowling rules in ODI, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। ICC की क्रिकेट कमेटी ने हाल ही में जिम्बाब्वे के हरारे में हुई बैठक में वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों के मौजूदा नियम में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव के अनुसार, प्रत्येक पारी की शुरुआत तो दो नई गेंदों से ही होगी, लेकिन 35वें ओवर के बाद केवल एक ही गेंद से खेल जारी रहेगा।

ICC मेंस क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस नए नियम की शुरुआत की सिफारिश की है। उनके अनुसार, गेंदबाजी टीम को 34वें ओवर के बाद यह निर्णय लेना होगा कि वे दोनों में से किस गेंद का इस्तेमाल पारी के बाकी हिस्से के लिए करना चाहती है।

IPL 2025: ऐतिहासिक जीत से पंजाब को बूस्ट, अंकतालिका में लगाई छलांग; KKR-LSG को नुकसान

🤔 क्यों किया जा रहा है बदलाव का विचार?

साल 2011 से वनडे क्रिकेट में दोनों सिरों से दो नई गेंदों के इस्तेमाल का नियम लागू है। इस कारण गेंद ज्यादा देर तक सख्त बनी रहती है, जिससे बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने और बड़े स्कोर बनाने में मदद मिलती है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि इससे गेंदबाजों को नुकसान हो रहा है और खेल का संतुलन बिगड़ रहा है।

Jaipur Sports : सेंट जेवियर, नेवटा स्कूल की शानदार जीत, 16वी कन्नी थारियामल ट्रॉफी का आगाज

⏱️ टेस्ट क्रिकेट में 60 सेकेंड का स्टॉप क्लॉक

ICC अब टेस्ट क्रिकेट में भी 60 सेकेंड स्टॉप क्लॉक लागू करने पर विचार कर रही है। इस नियम के अंतर्गत, एक ओवर खत्म होने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर शुरू करना होगा। यदि कोई टीम इस समयसीमा का पालन नहीं करती, तो उसे 30-यार्ड सर्कल के अंदर एक अतिरिक्त फील्डर लाना होगा।

वनडे और टी20 में पहले ही लागू है यह नियम- यह स्टॉप क्लॉक नियम 2024 में वनडे और टी20 क्रिकेट में लागू किया गया था। अब इसे टेस्ट क्रिकेट में भी लाने पर विचार हो रहा है ताकि स्लो ओवर रेट पर नियंत्रण पाया जा सके।

DC vs RR: वापसी को बेताब दिल्ली और राजस्थान, आज होगा भीषण दंगल

🧢 अंडर-19 वर्ल्ड कप टी20 फॉर्मेट में !

ICC क्रिकेट कमेटी ने अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप को 50 ओवर के बजाय टी20 फॉर्मेट में आयोजित करने पर भी चर्चा की। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। मीटिंग में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बोनस पॉइंट सिस्टम पर भी विचार किया गया था, लेकिन बाद में इसे खारिज कर दिया गया।

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

📌 ICC : संभावित बदलावों की सूची

प्रस्तावित बदलाव प्रारूप स्थिति
35वें ओवर के बाद एक ही बॉल वनडे विचाराधीन
60 सेकेंड स्टॉप क्लॉक टेस्ट प्रस्तावित
अंडर-19 वर्ल्ड कप को टी20 बनाना अंडर-19 विचाराधीन
बोनस पॉइंट सिस्टम टेस्ट चैंपियनशिप खारिज