नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद(ICC) ने एक ही दिन में बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को डबल खुशी दी है। क्रिकेट फिक्सरों की जानकारी न देने की वजह से बैन झेल चुके शाकिब अल हसन फिर से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। साथ ही इसी दिन हसन ने ICC का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने का भी कमाल किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम से अलग हो सकते हैं Ravi Shastri
ये है हसन की डबल खुशी
ICC ने बुधवार की दोपहर को ताजा T20 Ranking जारी की। इस रैंकिंग में शाकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले नंबर के ऑलराउंडर बन गए हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है, शाकिब अल हसन ऑलराउंडर के रूप में शीर्ष पर पहुंचे है, बल्कि वे 2014 में भी नंबर वन ऑलराउंडर रह चुके हैं। आइसीसी की ओर से दूसरी खुशखबरी शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड मिलने के बाद मिली है।
India vs England : दूसरा टेस्ट कल से, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
जुलाई माह के बेस्ट क्रिकेटर बने हसन
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को खेल के तीनों प्रारूपों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जुलाइ 2021 के लिए ICC Men’s Player of the Month के योग्य उम्मीदवारों में नामित किया गया था। खेल के तीनों प्रारूपों में शाकिब के योगदान ने बांग्लादेश को पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने में सहायता की थी। उन्होंने नाबाद 96 रन बनाए और इसी की बदौलत बांग्लादेश ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को तीन विकेट से शिकस्त दी थी।
गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra का अगला टारगेट विश्व चैंपियनशिप में पदक हासिल करना
हसन ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी किया कमाल
गेंद के साथ T20 क्रिकेट में शाकिब अल हसन ने सात की इकॉनमी रेट से तीन विकेट चटकाए थे। जिससे उनके देश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शाकिब अल हसन के बल्ले से रन भी निकले और गेंद से भी उन्होंने कमाल किया था। आखिरी मैच में हसन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था, लेकिन चौथे मैच में उनके एक ही ओवर में पांच छक्के पड़े थे।