दुबई। Babar Azam : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म को ICC ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दंडित किया है। उन्हें मैच फीस का 10% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। यह कार्रवाई ICC के लेवल-1 कोड ऑफ कंडक्ट के तहत की गई, जिसमें मैदान पर किसी क्रिकेट उपकरण के साथ गलत व्यवहार करना प्रतिबंधित है।
IND vs SA : दूसरे टेस्ट की स्क्वॉड में नीतीश रेड्डी शामिल, गिल के खेलने पर संशय
श्रीलंका के खिलाफ गुस्सा दिखा बैठे बाबर
16 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान Babar Azam का गुस्सा उन पर ही भारी पड़ गया। 34 रन बनाकर आउट होने पर उन्होंने नाराज़गी में अपना बैट स्टंप पर दे मारा। उन्हें जेफरी वेंडरसे ने बोल्ड किया था। कैमरे में कैद यह घटना मैच के बाद चर्चा का विषय बनी।
IPL 2026: 10 में से 9 टीमों के कप्तान तय, इस टीम में अभी भी फंसा है पेंच
आचार संहिता का उल्लंघन
पारी के 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड होने के बाद Babar Azam ने निराशा में स्टंप पर जोर से बैट मारा, जो ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन माना जाता है। इस नियम के मुताबिक, कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी उपकरण, कपड़ों, मैदानी सामान या खेल से जुड़े किसी आइटम का अनादर नहीं कर सकता।
IND vs SA: गिल का गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेलना लगभग तय, अब कौन करेगा रिप्लेस; रेस में आधा दर्जन नाम
क्या कहता है कोड ऑफ कंडक्ट का नियम
ICC कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक, लेवल-1 और लेवल-2 के उल्लंघन पर 1 से 2 डिमेरिट पॉइंट्स के साथ शून्य से 50 फीसदी मैच फीस लगती है। लेवल-3 के उल्लंघन करने पर 6 टेस्ट और 12 वनडे का सस्पेंशन मिलता है। Babar Azam पर 1 डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगाया गया है।
- 24 महीने के अंदर चार या अधिक डिमेरिट पॉइंट मिलने पर वे सस्पेंशन पॉइंट में बदल जाते हैं। खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगता है।
- 2 सस्पेंशन पॉइंट होने पर खिलाड़ी को एक टेस्ट, 2 वनडे या फिर 2 टी-20 इंटरनेशनल मैचों (जो भी पहले आए) के लिए बैन किया जाता है।
- डिमेरिट पॉइंट किसी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के डिसिप्लिन रिकॉर्ड में 24 महीने तक रिकॉर्ड में रहते हैं, फिर हटा दिए जाते हैं।












































































