ICC ने टीम इंडिया पर ठोका जु्र्माना, जानिए वजह

0
341

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2021 की विदाई साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार टेस्ट जीत के साथ की। सेंचुरियन में मेजबान टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने 113 रन की बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में जीत की खुशी के साथ ही टीम को झटका भी लगा। ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्राफ्ट ने टीम इंडिया पर मैच के दौरान धीमी गति से गेंदबाजी करने की वजह से जुर्माना ठोका है।

Sourav Ganguly को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब दो सप्ताह घर में रहेंगे क्वारैंटीन

मैच फीस का 20 फीसदी ठोका जुर्माना 

बाक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर को दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ था। पांचवें दिन इस मैच का नतीजा भारतीय टीम के हक में आया। 191 रन पर दूसरी पारी में मेजबान को ढेर कर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पर शुक्रवार को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

कोरोनी की वजह से BCCI ने स्‍थगित किया Vijay Merchant Trophy टूर्नामेंट

WTC का भी कटेगा एक अंक 

ICC ने कहा कि इस अपराध के कारण भारत को आइसीसी पुरुष विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Men’s World Test Championship) से एक अंक का नुकसान होगा। एमिरेट्स आइसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्राफ्ट ने तय समय में एक ओवर कम गेंदबाजी करने पर भारत पर यह जुर्माना लगाया। कप्तान विराट कोहली ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए इसकी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर मरियस इरास्मस, एड्रियन होल्डस्टाक के अलावा तीसरे अंपायर अलाउद्दीन पालेकर और चौथे अंपायर बोंगानी जेले ने ये आरोप लगाए थे।

Big Bash League में 11 खिलाड़ी सहित 19 लोग CORONA संक्रमित, ट्रेविड हेड भी संक्रमित

भारत ने सेंचुरियन में जीत के साथ इतिहास रचा

भारत ने इस मैच में पहली पारी में उप कप्तान केएल राहुल के शतकीय पारी के दम पर 327 रन बनाए थे। इसके बाद मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर प्रोटियाज टीम को पहली पारी में 197 रन पर रोक 130 की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज नहीं चले और 174 पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 305 रन का बड़ा लक्ष्य था जिसके आगे उन्होंने घुटने टेक दिए। भारत ने सेंचुरियन में जीत के साथ इतिहास रचा यहां इससे पहले कोई एशियन टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here