ICC : T20 World Cup 2021 के लिए वेस्टइंडीज की टीम में हुआ बदलाव

0
841

नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी वेस्टइंडीज की टीम आज अपना दूसरा और आखिरी वार्मअप मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव हुआ है। टी20 विश्व कप से पहले कैरेबियाई टीम में एक परिवर्तन किया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा चोटिल फैबियन एलन के रिप्लेसमेंट की मांग की गई थी, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मान लिया है।

GSC World Snooker Qualifiers में आडवाणी ने दर्ज की चौथी जीत

फैबियन एलन की जगह अकील हुसैन को मिला मौका

ICC ने जानकारी दी है कि चोटिल ऑलराउंडर फैबियन एलन की जगह अकील हुसैन को वेस्टइंडीज की टीम में मौका दिया गया है, जो कि रिप्लेसमेंट के तौर पर 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे। ICC T20 World Cup 2021 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने वेस्टइंडीज टीम में फैबियन एलेन के प्रतिस्थापन के रूप में अकील हुसैन को मंजूरी दी है। बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन नौ एकदिवसीय और छह टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के लिए खेल चुके हैं।

मेरीकॉम के बाद अब लवलीना ने भी National Boxing Championship में खेलने से किया इनकार

इसीलिए बाहर हुए फैबियन एलन  

टखने की चोट के फैबियन एलन को T20 World Cup 2021 से बाहर होना पड़ा है और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ही अकील हुसैन को टीम में शामिल किया गया है, , जो कि रिजर्व के तौर पर टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे। कोरोना महामारी और संगरोध की आवश्यकताओं को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति है और इसी वजह से अकील हुसैन वेस्टइंडीज की रिजर्व स्क्वाड का हिस्सा थे, जिन्हें अब मुख्य टीम में ले लिया गया है।

Champions League: पीएसजी ने आरबी लीपजिग को 3-2 से किया परास्त

अनकैप्ड गुडाकेश मोती रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल

रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में अकील हुसैन की जगह अनकैप्ड गुडाकेश मोती को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि ICC के इवेंट में किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए इवेंट तकनीकी समिति की स्वीकृति की जरूरत होती है। इससे पहले कि प्रतिस्थापन खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में जोड़ा जा सके। ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2021 की इवेंट टेक्निकल कमेटी में क्रिस टेटली (हेड आफ इवेंट्स, चेयर), क्लाइव हिचकाक (ICC सीनियर क्रिकेट आपरेशंस मैनेजर), राहुल द्रविड़ और धीरज मल्होत्रा (BCCI प्रतिनिधि), साइमन डोल और इयान बिशप स्वतंत्र सदस्य के रूप में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here