AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर रिकॉर्डतोड़ जीत, सबसे बड़ा टोटल, सबसे बड़ा रनचेज

0
93
AUS vs ENG
Advertisement

लाहौर। AUS vs ENG : चैंपियंस ट्रॉफी में कल खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने। इस मुकाबले में चैंपियंस ट्रॉफी के दो सबसे बड़े स्कोर खड़े किए गए। टूर्नामेंट के इतिहास के साथ-साथ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज भी इसी AUS vs ENG मुकाबले में देखने को मिला। हालांकि इंग्लैंड को निराशा इस बात से ज्यादा होगी कि बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी उसे जीत हांसिल नहीं हो सकी। मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया।

IND vs PAK : टीम इंडिया से हारा तो पाकिस्तान की हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी से घर वापसी

दरअसल, इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की शानदार पारी की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 351 रन बनाए जो चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा टोटल था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबर कर 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 356 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड के सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। और सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी में आज महामुकाबला, भारत के पास हिसाब चुकाने का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर

356/5 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – लाहौर, 2025
351/8 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – लाहौर, 2025
347/4 – न्यूजीलैंड बनाम अमेरिका – लंदन 2004
338/4 – पाकिस्तान बनाम भारत – लंदन 2017
331/7 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कार्डिफ 2013

IND vs BAN : शमी-रोहित ने बदली रिकॉर्ड बुक, चैंपियंस ट्रॉफी में धमाका

5618 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीता कोई मैच

ऑस्ट्रेलिया ने इस AUS vs ENG मैच में ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी बल्कि सभी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था जिसने 2023 वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया की यह 2009 में फाइनल के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने 5618 दिन बाद इस टूर्नामेंट में मुकाबला जीता है। उसने चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार पांच अक्तूबर 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। 2013 में टीम ने तीन मैच खेले जिसमें उसे पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली और फिर उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा। तीसरे मैच में श्रीलंका ने कंगारू टीम को हराया।

Champions Trophy 2025 : प्लेइंग इलेवन पर फंसी टीम इंडिया, गेंदबाजी में होंगे अहम बदलाव

इंग्लैंड ने तोड़ा था 21 साल पुराना न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन इंग्लैंड ने लाहौर में खेले गए इस AUS vs ENG मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी की और 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टोटल बनाया। चैंपियंस ट्रॉफी में इससे पहले सबसे बड़ा टोटल न्यूजीलैंड ने अमेरिका के खिलाफ 2004 में द ओवल में खेले गए मैच में बनाया था। न्यूजीलैंड ने उस वक्त चार विकेट पर 347 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने हालांकि पिछले सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ा दिया था। हालांकि, उनकी यह खुशी ज्यादा देर नहीं चली क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।