IND vs PAK : टीम इंडिया से हारा तो पाकिस्तान की हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी से घर वापसी

0
125
IND vs PAK
Advertisement

दुबई। IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में आज सुपर संडे है। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला IND vs PAK मैच आज खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत पहले मैच में बांग्लादेश को हरा चुका है। इसके उलट पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देती है तो मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगा।

IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी में आज महामुकाबला, भारत के पास हिसाब चुकाने का मौका

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेंइग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है। वैसे भी कप्तान रोहित शर्मा विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करते हैं। पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का अंतिम एकादश में बने रहना तय है। दूसरी ओर, इस बात की उम्मीद कम है कि वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। अगर वरुण को लेने के बारे में विचार किया गया तो कुलदीप की जगह उन्हें मौका मिल सकता है। टीम प्रबंधन कुलदीप को बाहर रखेगा इस बात की संभावना कम है।

IND vs BAN : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा, गिल का शतक, शमी ने मारा पंजा

IND vs PAK : 2017 में मिली पाकिस्तान को बड़ी जीत

चैंपियंस ट्रॉफी में पिछला IND vs PAK मुकाबला 2017 में खेला गया था। जिसके फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने खेलने उतरी थीं। यहां भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। लंदन के द ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए। जबाव में भारतीय पारी 30.3 ओवर में 158 रन पर सिमट गई।

इस मैच में पाक के लिए फखर जमान ने 106 बॉल पर 114 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि, हालिया टूर्नामेंट में जमान पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लेकिन 2017 के फाइनल की हार की टीस टीम इंडिया और उसके फैंस को हमेशा परेशान करती रही है। लिहाजा अब मौका है कि भारत उसका हिसाब बराबर करे।

Pak vs NZ: रिकॉर्ड तोड़ होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला, ध्वस्त होगा 21 साल पुराना कीर्तिमान!

आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था सामना

आखिरी बार IND vs PAK मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था। भारत ने ऋषभ पंत की 42 रनों की पारी के दम पर 19 ओवर में 119/10 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सका था। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

WPL इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज, RCB ने गुजरात को 6 विकेट से दी शिकस्त

IND vs PAK : कैसा है पिच का मिजाज

दुबई में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। ऐसे में इस IND vs PAK मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है। हालांकि, बांग्लादेश-भारत के बीच पहले मैच में पिच पर स्पिन को मदद देखने को मिली थी। भारत दुबई में अजेय है, टीम को 7 में से 6 में जीत मिली, जबकि एक मैच टाई रहा। टीम ने यहां पाकिस्तान को दोनों मैच हराए हैं। यहां अब तक 59 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 35 मैच जीते। वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा।

IND vs ENG : वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टॉप पर विराट कोहली

मौसम साफ, धूप खिली रहेगी

IND vs PAK मुकाबले वाले दिन दुबई में अधिकतर धूप खिली रहेगी और मौसम बहुत गर्म रहेगा। तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

IND vs ENG 3rd ODI : अहमदाबाद में भिड़ंत, अर्शदीप-ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

IND vs PAK : दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

पाकिस्तान – मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम/तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।