ICC का बड़ा फैसला, रातों रात इस देश के क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड

300
ICC big decision, USA Cricket's Membership suspended, latest sports update
Advertisement

दुबई। ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 23 सितंबर की देर रात को एक बड़ा फैसला लेते हुए साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी का हिस्सा अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने का फैसला सुनाया है। आईसीसी की मंगलवार को हुई वर्चुअल बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया। पिछले काफी समय से आईसीसी लगातार अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को अपने ढांचे में बदलाव का मौका दे रहा था, लेकिन उसमें कुछ भी सुधार को ना देखते हुए आईसीसी ने अब उन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं अपने इस फैसले के साथ आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया है कि यूएसए क्रिकेट टीम को साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और साल 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा या नहीं।

PAK vs SL: रेंगते-लड़खड़ाते जीता पाकिस्तान, श्रीलंका एशिया कप से लगभग बाहर

आईसीसी ने सुधार के लिए दिया था तीन महीने का समय

Pakistan Cricket Board खिलाड़ियों के आगे सरेंडर, वर्ल्ड कप से पहले मिली धमकी के बाद अनुबंध में बदलाव

साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद ICC के पास अमेरिका क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी कई शिकायतें आई थी। इसके बाद इस साल सिंगापुर में हुई सालाना बैठक में आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट को सभी चीजें सही करने के लिए तीन महीने का समय दिया था, लेकिन इस मामले में आईसीसी को निराश होना पड़ा। आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड और उसके चेयरमैन वेणु पिसिके को चेतावनी भी दी थी। यूएसए ओलंपिक और पैरालंपिक समिति ने भी आईसीसी के इस फैसले का समर्थन किया है। आईसीसी ने सुधारों की निगरानी और नई संरचना तैयार करने के लिए एक समिति को गठित करेगा। आईसीसी ने कहा कि सदस्यता सस्पेंड करना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन खेल के दीर्घकालिक हितों की रक्षा के लिए यह आवश्यक कदम है।

 

IND vs BAN : एशिया कप सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

टीम को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप और ओलंपिक में खेलने का मौका

ICC ने अपने इस फैसले के साथ ये भी साफ कर दिया है कि यूएसए क्रिकेट टीम को साल 2026 में होने वाले भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का मौका मिलेगा। अमेरिकी क्रिकेट टीम ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय किया था। वहीं साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के इवेंट में भी मेजबान देश होने के नाते यूएसए क्रिकेट टीम को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

#एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल,# एशिया कप सुपर 4 शेड्यूल, #एशिया कप स्टैंडिंग, #uae #america cricket board suspend, #america cricket board, #icc

Share this…