ICC ने लगाया हारिस रऊफ पर 2 मैच का बैन, सूर्यकुमार की 30 फीसदी फीस कटी

216
ICC bans Haris Rauf for two matches, Suryakumar Yadav fined 30 percent match fees, latest cricket news
Advertisement

दुबई। ICC : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। रऊफ ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान ‘फाइटर प्लेन गिराने’ का इशारा किया था, जिसे अनुशासनहीनता माना गया। इस कार्रवाई के चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर 2025 को होने वाले वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे।

Ranji Trophy : राजस्थान-मुंबई मैच ड्रॉ, आखिरी दिन यशस्वी ने खेली 156 रनों की शतकीय पारी

ICC ने मंगलवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मैच फीस का 30% जुर्माना काटा गया है। सूर्यकुमार पर आरोप है कि उन्होंने एशिया कप के मैचों के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया, जिसे खेल भावना के खिलाफ माना गया।

PCB ने रद्द किया Haris Rauf का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे टीम से बाहर

इस विवाद के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत की थी।

Mirabai Chanu का भार वर्ग 2028 ओलंपिक से हटाया, अब नए सिरे से करनी होगी तैयारी

किस प्लेयर्स पर क्या जुर्माना लगा…

  • हारिस रऊफ को दो बार 30% मैच फीस का जुर्माना और दो डिमेरिट अंक दिए गए।
  • सूर्यकुमार यादव पर 30% मैच फीसदी का जुर्माना लगाया गया है।
  • अर्शदीप सिंह को मैच के बाद इशारा करने पर निर्दोष पाया गया और कोई सजा नहीं हुई।
  • फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने पहले ही अपने गलती मान ली थी। उन्हें एक चेतावनी और एक डिमेरिट अंक मिला।

IHPL लीग में बवंडर, आयोजक भागे, गेल-शाकिब फंसे, अब बोर्ड की कार्रवाई, सलेक्टर्स को हटाया

कोहली के नाम से चिढ़ाने पर भड़के रऊफ

एशिया कप के दौरान खेले गए भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच में एक समय भारतीय फैंस ‘विराट कोहली, विराट कोहली’ के नारे लगाकर हारिस रऊफ को चिढ़ा रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के मेलबर्न मुकाबले में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए थे, जो क्रिकेट फैंस के बीच आज भी यादगार पल है।

इन नारों से रऊफ भड़क गए और उन्होंने मैदान पर आसमान में उड़ते विमानों को गिराने जैसा इशारा किया। बताया जाता है कि यह इशारा पाकिस्तान के उस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ओर था, जिसमें पाकिस्तानी सेना ने कथित रूप से 5 भारतीय फाइटर प्लेन गिराने का दावा किया था। हालांकि, इस दावे का कोई सबूत या आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं हुई।

Share this…