ICC Awards : अर्शदीप सिंह बने 2024 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 खिलाड़ी

0
151
ICC Awards
Advertisement

दुबई। ICC Awards :टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह 2024 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 खिलाड़ी चुने गए हैं। अर्शदीप ने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। साथ ही भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, इसलिए उन्हें ICC Awards से सम्मानित किया गया है। अर्शदीप हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने थे।

अर्शदीप ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 18 मैचों में 36 विकेट लिए थे। वह इस प्रारूप में 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इससे पहले उन्हें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया था।

IND vs ENG 2nd T20 : भारत के माथे पर जीत का ’तिलक’, इंग्लैंड को 2 विकेट से शिकस्त, सीरीज में 2-0 की बढ़त

बाबर-हेड भी दौड़ में थे शामिल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी इस ICC Awards के लिए नामित खिलाड़ियों में शामिल थे। बाबर टेस्ट खेलने वाले देशों में पिछले साल टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 23 पारियों में 33.54 के औसत और 133.21 के स्ट्राइक रेट से 738 रन बनाए थे जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड तीसरे खिलाड़ी थे जिन्होंने इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 पारियों में 38.50 के औसत और 178.47 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए थे जिसमें चार अर्धशतक शामिल है।

IND vs ENG 2nd T20 : टीम इंडिया में एक बदलाव संभव, टर्निंग पिच, शमी के खेलने के चांस कम

अर्शदीप ने टी20 विश्व कप की खिताबी जीत को बताया यादगार

अर्शदीप ने इस दौरान कहा कि उनके सफर का सबसे यादगार पल टी20 विश्व कप 2024 जीतना रहा। अर्शदीप ने कहा,

“सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 खिलाड़ी का ICC Awardsजीतना सुखद है। मैं काफी आभारी हूं और भगवान को धन्यवाद देता हूं। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने में मदद की। मेरे लिए विशेष पल टी20 विश्व कप फाइनल था।। मैं सिर्फ टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था और अच्छे नतीजे देना चाहता था।”

एक वर्ष में टी20 में सर्वाधिक विकेट

दुनिया के सिर्फ चार खिलाड़ियों ने एक कैलेंडर वर्ष में अर्शदीप से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। जिसमें सऊदी अरब के उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (38), संयुक्त अरब अमीरात के जुनैद सिद्दीकी (40) और हांगकांग के एहसान खान (46) शामिल हैं लेकिन इन चारों ने ज्यादा मैच खेले हैं। इन गेंदबाजों में से सिफ हसारंगा ही किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी हैं।