नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का खिताब जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ करीब 12 करोड़ रुपए की राशि भी मिलेगी। यानी विजेता टीम पर जमकर धन की बारिश होगी। आईसीसी के CEO ज्यॉफ एलार्डिस ने घोषणा की है कि WTC का खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 12 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं रनरअप टीम को लगभग 6 करोड़ रुपए मिलेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल मैच साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक खेला जाना है। दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुईं हैं।
WTC Final: …तो टीम इंडिया कर लेगी ऑस्ट्रेलिया की बराबरी
…तो दोनों टीमों में मिलेगी बराबर राशि
ICC के अनुसार, अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ पर खत्म होता है, तो कुल धनराशि को दोनों ही टीमों में बराबर बांटा जाएगा। यानी दोनों टीमों को छह-छह करोड़ रुपए मिलेंगे। WTC की प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को लगभग 4 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को लगभग 2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
Euro Cup 2020 : नीदरलैंड ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज
भारत ने इंग्लैंड को हराकर बनाई थी फाइनल में जगह
भारत की टीम ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से मातदेकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिली थी।
Copa America : ब्राजील ने वेनेजुएला को दी 3-0 से मात
दोनों ही टीमों के हौसलें बुलंद
भारतीय बल्लेबाज इंट्रा स्कवाड मैच में काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वहीं, कीवी टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करके दिखा दिया है कि वह फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम भारत को पछाड़ कर ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। दोनों ही टीमों के पास मौजूद दमदार बैटिंग और बॉलिंग आक्रमण को देखते हुए फैन्स फाइनल मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद कर रहे हैं।