ICC ने भारत को दी तीन बड़े इवेंट की मेजबानी

710
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले 8 बड़े इवेंट के मेजबानों का ऐलान कर दिया है। आइसीसी ने भारत को 3 बड़े इवेंट की जिम्मेदारी सौंपी है। भारत में 2026 का टी20 वर्ल्ड कप, 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का वनडे वर्ल्ड कप होगा। बता दे कि 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही होना है। पाकिस्तान को लंबे समय बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। वहां 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा।

Ashes Series : एक ही प्लेन से ऑस्ट्रेलिया पहुंची ENG-AUS टीम

2024 का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा

ICC ने मंगलवार को टूर्नामेंट के वेन्यू घोषित कर दिए हैं। 2024 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक को देखते हुए अमेरिका को जिम्मेदारी दी गई है। क्रिकेट 2028 ओलंपिक में शामिल हो सकता है। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में जबकि 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका दोनों जगहों पर होगा।

Ban vs Pak: ट्रेनिंग कैंप में PAK खिलाड़ियों ने लगाया अपना झंड़ा, हो गया हंगामा

उस्मान खान शिनवारी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के लिए केवलमात्र एक टेस्ट मैच खेलने वाले शिनवारी ने सोशल मीडिया पर जानकरी दी। शिनवारी चोट के चलते दो साल से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 17 वनडे मैच भी खेले हैं। शिनवारी अब सिर्फ वनडे और टी20 पर ही ध्यान देंगे।

IND vs NZ: नए कोच और नए कप्तान के साथ टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस

शिनवारी ने ट्विटर पर दी जानकारी 

शिनवारी ने ट्विटर पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, ‘मैं फिजियो जावेद मुगल का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके चलते मैं क्रिकेट में वापसी कर पाया। अब मैं पूरी तरह से फिट भी हूं। लेकिन अपने डॉक्टर्स और फिजियो की सलाह के चलते और भविष्य में चोटिल होने से बचने के कारण मैं क्रिकेट के सबसे लम्बे प्रारूप को छोड़ने का फैसला ले रहा हूं, जिससे मेरा क्रिकेट करियर और लम्बा चल सके। मैं रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूे।’

Share this…

Leave a Reply