Advertisement
Home Cricket Hashim Amla ने 278 गेंदों पर 37 रन बनाकर मैच करा दिया...

Hashim Amla ने 278 गेंदों पर 37 रन बनाकर मैच करा दिया ड्रॉ

0
1100
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) इन दिनों काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। हाशिम अमला अपनी धैर्यभरी बल्लेबाजी के लिए खूब जाने जाते हैं और इसका नजारा काउंटी क्रिकेट में भी देखने मिला। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए बेहद धीमी पारी खेलते हुए 278 गेंदों पर 38 रन बनाकर न केवल टीम को हार से बचाया। बल्कि हैंपशर के खिलाफ मैच को ड्रॉ करा दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान के Harris Sohail टीम से बाहर

Hashim Amla ने पहली पारी बनाए 29 रन 

इस मैच में सरे के खिलाफ हैंपशर ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे। हैंपशर के बल्लेबाज कालिन डी ग्रैंडहोम ने 213 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 17 चौके की मदद से 174 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में सरे की पहली पारी सिर्फ 72 रनों पर ही सिमट गई थी और पहली पारी में Hashim Amla ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली थी। इसके बाद सरे ने फॉलोआन खेला, लेकिन टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फ्लॉप साबित हुए।

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे Hashim Amla

दूसरी पारी के दौरान Hashim Amla एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने हैंपशर के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। दूसरी पारी में सरे ने 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। इसमें हाशिल अमला के 37 रन भी शामिल रहे जो उन्होंने 278 गेंदों का सामना करते हुए बनाया और टीम को हार से बचाने में जबरदस्त भूमिका निभाई। अमला की इस मैराथन बल्लेबाजी के दम पर ही सरे ये मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।

Sri Lanka team की फ्लाइट का ईंधन खत्म, भारत में हुई इमरेंसी लैंडिंग

पहली 100 गेंदों में Hashim Amla ने बनाए महज 3 रन

Hashim Amla ने दूसरी पारी में पहले 100 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन पर ही बनाए। इससे अंदाजा चलता है कि, उनकी पारी कितनी धैर्यभरी रही थी। गौरतलब है कि अमला पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

तोड़ा यह रेकॉर्ड

किसी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 रन से कम स्कोर बनाने के लिए Hashim Amla सबसे अधिक गेंदें खेलीं। इससे पहले यह रेकॉर्ड ट्रैवर बैली के नाम था। उन्होंने 1953 में खेले गए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में 277 गेंदों में 38 रन की पारी खेली थी। यह मैच लीड्स में खेला गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here