GT vs SRH: टी20 में साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ये कारनामा किया अपने नाम

621
GT vs SRH, Sai Sudharsan fastest Indian to complete 2000 runs in T20, Sachin Tendulkar, IPL 2025, Latest Sports update
Advertisement

अहमदाबाद। GT vs SRH : गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बनने का रिकॉर्ड बना दिया है।

इस मुकाम को हासिल करते हुए उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। मौजूदा आईपीएल सीजन में सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं और एक बार फिर उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर गुजरात को सधी हुई शुरुआत दिलाई।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : जयश्री पेरीवाल की जीत में अथर्व की जादुई गेंदबाजी, सिर्फ 5 रन पर झटके 5 विकेट

अब सिर्फ शॉन मार्श आगे

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में साई सुदर्शन अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 54 पारियों में कर दिखाया। उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श हैं, जिन्होंने 53 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे।

इसके बाद ब्रैड हॉग, मार्कस ट्रेसकोथिक और मोहम्मद वसीम जैसे खिलाड़ियों ने 58 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 59 पारियों में 2000 रन बनाए थे।

हालांकि, GT vs SRH मैच में सुदर्शन अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 23 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 48 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली।

Vaibhav Suryavanshi : IPL 2025 में वैभव के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

T20 में सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

खिलाड़ी का नाम पारियां
साई सुदर्शन* 54
सचिन तेंदुलकर 59
ऋतुराज गायकवाड़ 60
देवदत्त पडिक्कल 61
रजत पाटीदार 61

Share this…