लंदन। Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गंभीर अचानक भारत वापस लौटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मां की तबीयत खराब बताई जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही गंभीर भारत के लिए रवाना हो गए थे। गंभीर अब 17 जून को दोबारा टीम इंडिया से जुड़ेंगे।
गौरतलब है कि Gautam Gambhir पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत वापस आए थे। गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे और न्यूजीलैंड सीरीज पर टीम इंडिया को मिली हार के बाद इंग्लैंड सीरीज बेहद अहम हो गई है।
ISSF World Cup: सिफ्त कौर का सटीक निशाना, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता कांस्य
IND vs ENG 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। Gautam Gambhir की अनुपस्थिति में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे भारत और भारतृ-ए के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक जैसे अन्य कोचिंग स्टाफ से सहायता मिलेगी।
Colvin Shield : अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, कॉल्विन के आज के सभी मैच स्थगित
लीड्स में 20 जून को खेला जाएगा पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा, जबकि अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। ऐसे में टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी।
FIH Pro League: लगातार चौथा मुकाबला हारी भारतीय टीम, अब ऑस्ट्रेलिया से सामना
टीम इंडिया और इंडिया-ए के बीच इंट्रा-स्क्वॉड मैच आज से
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले आज से सीनियर टीम बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भारत ए का सामना करेगी। यह मैच 3 बजे से शुरू होगा। यह मैच इंडिया-ए की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के बाद हो रहा है। दोनों मैच ड्रॉ हुए थे।











































































