Gautam Gambhir को अल्टीमेटम! चैंपियंस ट्रॉफी जीतो वरना…

0
134
Gautam Gambhir
Advertisement

मुंबई। Gautam Gambhir : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआई आर-पार के मूड में है। इसके लिए समय सीमा चैंपियंस ट्रॉफी की तय की गई है। अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को भी हार जाती है, तो कोच गौतम गंभीर की छुट्टी होगी और रोहित शर्मा-विराट कोहली पर भी फैसला हो जाएगा।

दरअसल, BCCI के पास इस बात का इनपुट है कि Gautam Gambhir और टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बीच ट्यूनिंग ज्यादा अच्छी नहीं है। दरअसल, गंभीर टीम में सुपरस्टार कल्चर को खत्म करना चाहते हैं। उनकी कोशिश रही है कि नियम कायदे टीम के सभी सीनियर-जूनियर प्लेयर्स के लिए एक जैसे हों। बस इसी बात को लेकर सीनियर प्लेयर खुश नहीं हैं। वहीं पिछली दो टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद गंभीर को क्रिकेट फैंस की भी जबर्दस्त आलोचना सहनी पड़ रही है।

Rohit Sharma शामिल होंगे मुंबई के रणजी प्रैक्टिस सेशन में, शुभमन गिल पंजाब से खेलेंगे!

गंभीर की कोचिंग में मिली 3 हार

भारत गौतम Gautam Gambhir ने पिछले साल अगस्त में ही टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला। उनकी कोचिंग में टीम 2 टी-20 सीरीज और बांग्लादेश से एक टेस्ट सीरीज ही जीत सकी। भारत को इस दौरान श्रीलंका में वनडे सीरीज के साथ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज भी गंवानी पड़ी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर भी उनकी कोचिंग में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से सीरीज हारने के बाद सीनियर प्लेयर्स और गंभीर के बीच कुछ मुद्दों के लेकर बहस की भी खबर है।

Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने किया स्क्वाड का ऐलान

खत्म हो सकता Gautam Gambhir का करियर

बीसीसीआई के सीनियर सोर्स ने न्यूज एजेंसी को बताया, ’अगर टीम इंडिया चौंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी तो कोच का करियर भी खत्म हो सकता है। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए हैं, लेकिन नतीजे बेहतर नहीं मिले तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही निकाल दिया जाएगा। खेल में नतीजे मिलना बहुत जरूरी है और गंभीर ने अपने छोटे कोचिंग करियर में बहुत अच्छे नतीजे नहीं दिए हैं।’ ऑस्ट्रेलिया में टीम की परफॉर्मेंस के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग भी की। जिसमें सामने आया कि गंभीर और सीनियर प्लेयर्स की राय अलग-अलग जा रही है।

Abhishek Sharma के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी! फ्लाइट छूटी

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है-

‘गंभीर जब दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान थे, तब टीम को अपना होम मैच रोशन-आरा ग्राउंड पर खेलना था। यह मैदान दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट में मौजूद था, जहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी। तब टीम के बड़े भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि टीम को जामिया मिलिया इस्लामिया के मैदान पर खेलना चाहिए। क्योंकि बड़े खिलाड़ी का घर जामिया मैदान के पास था।

गंभीर ने उनकी ख्वाहिश नहीं मानी और अब वह टीम इंडिया में भी इस कल्चर को खत्म करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान कुछ स्टार प्लेयर्स ने होटल और प्रैक्टिस टाइमिंग के लिए अपनी चॉइस बताई थी, जो गंभीर को पसंद नहीं आई।’

सलेक्शन कमेटी भी गंभीर से नाराज

रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल सिलेक्शन कमेटी के कुछ सदस्य भी Gautam Gambhir से नाराज हैं। वे नहीं चाहते कि टीम सलेक्शन में गंभीर अपनी चलाएं। एक पूर्व सिलेक्टर ने यहां तक कह दिया है कि गंभीर का अप्रोच पूर्व कोच ग्रेग चौपल की तरह ही है। बोर्ड इस बात से भी नाराज है कि ऑस्ट्रेलिया में सलेक्शन कमेटी के साथ गंभीर का पर्सनल असिस्टेंट मौजूद था। सिलेक्टर्स जहां भी जा रहे थे, गंभीर का पीए उनके साथ घूम रहा था। जिस कारण सलेक्टर्स खुलकर चर्चा भी नहीं कर पा रहे थे। पर्सनल असिस्टेंट को टीम मेंबर्स के साथ होटल में रुकवाया भी क्यों जा रहा था?