Gautam Gambhir बने टीम इंडिया के नए हेड कोच

0
320
Gautam Gambhir appointed the new head coach of Team India, bcci announced
Advertisement

मुंबई। Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात का ऐलान किया। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिनके निर्देशन में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता गंभीर तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के कोच होंगे। गंभीर का 3.5 साल का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

जय शाह ने किया ऐलान

जय शाह ने गंभीर के नाम का एलान करते हुए कहा- मुझे टीम इंडिया के हेड कोच के तौर गंभीर के नाम का एलान करते हुए काफी खुशी हो रही है। मैं उनका भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि Gautam Gambhir भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। टीम के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है। बीसीसीआई गंभीर की इस नई यात्रा का पूरा समर्थन करता है।’

Paris Olympics: पीवी सिंधू और शरत कमल होंगे भारत के ध्वजवाहक

देश सेवा गर्व की बात

खुद को हेड कोच बनाए जाने के बाद Gautam Gambhir ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ’इंडिया मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम इंडिया में वापसी करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, हालांकि कैप अलग होगी। लेकिन मेरा लक्ष्य वही होगा, जो हमेशा से रहा है…हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मैन इन ब्लू के कंधों पर 140 करोड़ भारतीयों के सपने हैं और मैं उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।’

गंभीर ने 2 वर्ल्ड कप और 2 IPL जीते

गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की, और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान Gautam Gambhir ने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते।