Sreesanth : पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर 3 साल का बैन, संजू सैमसन का साथ देने पर हुई कार्रवाई

647
Former Indian cricketer S Sreesanth banned for 3 years, KCA action, Sanju Samson, Latest Sports update
Advertisement

तिरुवनंतपुरम । Sreesanth : पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत (S Sreesanth) को केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने तीन वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस दौरान वह क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। श्रीसंत पर यह कार्रवाई उन्होंने एसोसिएशन के खिलाफ की गई आलोचनात्मक टिप्पणियों के कारण की गई है।

दरअसल, Sreesanth ने केसीए पर संजू सैमसन के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था और सैमसन के समर्थन में एसोसिएशन की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने कुछ गंभीर आरोप भी लगाए, जो एसोसिएशन को नागवार गुज़रे।

अब KCA ने न केवल श्रीसंत पर बैन लगाया है, बल्कि यह भी साफ किया है कि वह संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ, पूर्व क्रिकेटर रेजी लुकोस और एक न्यूज चैनल के एंकर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इन सभी पर एसोसिएशन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप है। KCA इनसे हर्जाने की भी मांग कर सकता है।

Women T20 World Cup 2026 : इंग्लैंड और वेल्स में सात वेन्यू पर आयोजन, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल

KCA ने Sreesanth पर कार्रवाई का कारण बताया 

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने एस श्रीसंत पर तीन साल के प्रतिबंध की कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। एसोसिएशन ने बताया कि विवादित बयानों के बाद कोल्लम एरीज फ्रेंचाइजी के मालिक श्रीसंत समेत अन्य संबंधित पक्षों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। इसमें एलेप्पी टीम के लीड कंटेंट क्रिएटर साई कृष्णन और एलेप्पी रिपल्स को भी नोटिस मिला था।

KCA ने कहा कि Sreesanth को छोड़कर सभी पक्षों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दिया, इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन श्रीसंत के जवाब से असंतुष्ट होकर KCA ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया।

एसोसिएशन ने यह भी कहा कि श्रीसंत ने झूठे और अपमानजनक बयान दिए और कोल्लम एरीज फ्रेंचाइजी के मालिक के रूप में अपने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन किया। इसीलिए उन पर तीन साल का बैन लगाया गया है। साथ ही, KCA ने सभी टीम मैनेजमेंट को चेतावनी दी है कि भविष्य में टीम सदस्यों के चयन में सावधानी बरती जाए।

Khelo India Youth Games में मेडल पर निशाना साधेंगे राजस्थान के 4 तीरंदाज

क्या है KCA और श्रीसंत के बीच का पूरा विवाद? 

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) और पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत के बीच विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी की केरल टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे श्रीसंत काफी नाराज़ हो गए। उन्होंने खुलकर KCA की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए संजू सैमसन के साथ हो रहे व्यवहार को अन्यायपूर्ण बताया।

Sreesanth ने सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कहा था, “राज्य से सिर्फ एक खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर खेल रहा है और हम सभी को उसका समर्थन करना चाहिए। संजू सैमसन के बाद KCA अब तक एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं निकाल पाया जो इंटरनेशनल लेवल पर खेले।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसोसिएशन की आपसी खींचतान और गलत नीतियों की वजह से सैमसन को टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ रहा है।

Madrid Open 2025 के फाइनल में कोको गॉफ से भिड़ेंगी वर्ल्ड नंबर 1 सबालेंका, तीसरे खिताब का इंतजार

KCA पर जड़ दिए कई गंभीर आरोप

श्रीसंत ने KCA पर यह भी सवाल उठाए कि वह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों जैसे सचिन बेबी, निदीश एमडी और विष्णु विनोद के करियर को आगे बढ़ाने में कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा है।

इन आरोपों के जवाब में KCA ने Sreesanth पर निशाना साधते हुए कहा कि एसोसिएशन ने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया है — चाहे वे किसी भी परिस्थिति में हों, यहां तक कि “जेल में रहने के बावजूद भी।” यह टिप्पणी अप्रत्यक्ष रूप से 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले की ओर इशारा थी, जिसमें श्रीसंत शामिल रहे थे। साथ ही KCA ने महिला क्रिकेट में केरल की कई खिलाड़ियों के टीम इंडिया में चयन का हवाला देकर श्रीसंत के दावों को गलत बताया।

इस बढ़ते विवाद के बीच, KCA ने श्रीसंत पर तीन साल का प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया और कहा कि उन्होंने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है और सार्वजनिक मंचों पर झूठे व अपमानजनक बयान दिए हैं।

Share this…