Team India में वीआईपी कल्चर, रेस्ट पॉलिसी पर भड़के वेंकटेश प्रसाद

0
212
Former Cricketer Venkatesh Prasad furious over VIP culture and rest policy in Team India sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: खराब फॉर्म के बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल विराट कोहली को लेकर बहस तेज होती जा रही है। क्रिकेट फैंस के बाद अब पूर्व खिलाड़ी भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से टीम इंडिया में अपनाई जा रही रेस्ट पॉलिसी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। प्रसाद ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात को लेकर सवाल उठाया है कि आखिर किस आधार पर खिलाड़ियों को Team India की प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर किया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि सिर्फ रेपुटेशन के आधार पर कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होना चाहिए।

Virat Kohli फिर फेल, टीम के लिए बने बोझ, BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई पोस्ट में लिखा, ‘एक समय ऐसा था जब आप फॉर्म में नहीं होते थे तो आपको टीम से ड्रॉप कर दिया जाता था, भले ही आप कितना भी बड़ा नाम क्यों ना हों। सौरव, सहवाग, युवराज, जहीर, भज्जी इन सबको खराब फॉर्म के आधार पर ड्रॉप किया गया था। ये खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में गए, वहां पर परफॉर्म किया और फिर वापसी की। हालांकि अब चीजें लगता है बदल गई हैं, जहां खराब फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाता है। देश में इतना सारा टैलेंट है और आप केवल रेपुटेशन पर ही नहीं खेल सकते हैं। भारत के महान मैच विनर्स में से एक अनिल कुंबले को कई बार बाहर बैठना पड़ा था।’

Women’s Hockey World Cup: स्पेन से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वार्टर फाइनल का सफर समाप्त !

विराट की खराब फॉर्म बनी परेशानी का सबब

BCCI की और से इस बात के संकेत दिए गए थे कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर कोहली ने रन नहीं बनाए तो उन्हें Team India की वनडे और टी20 स्क्वायड से बाहर रखा जा सकता है। उनके फैंस को कोहली से उम्मीद थीं लेकिन अब वो भी टूट चुकी हैं। Virat Kohli सीरीज के 2 मैच में खेले और दोनों मैचों में कुल मिलाकर उन्होंने 12 रन बनाए। सीरीज के दूसरे मैच में एक रन बनाने वाले विराट तीसरे मैच में 11 रन ही बना सके। रविवार (10 जुलाई) को नॉटिंघम में कोहली शानदार लय में दिख रहे हैं। उन्होंने डेविड विली की गेंद पर चौका और छक्का लगाने के बाद अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद विराट ट्विटर पर ट्रोल हो गए। क्रिकेट प्रेमी उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह दे रहे हैं।

IND vs ENG 3rd T20: मैच हारकर सीरीज जीता भारत, सूर्या का ताबड़तोड़ शतक

Virat Kohli का आखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ आया था। इसके बाद ये खिलाड़ी 65 मुकाबले खेल चुका है। वहीं, आखिरी 10 पारियों में कोहली का बेस्ट स्कोर 52 रन है। इस बीच उनके सामने एक और विशाल चुनौती आन खड़ी हुई है। चुनौती यह है कि अगर उन्हें भारत की टी-20 टीम में बने रहना है तो 160+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करनी होगी। विराट कोहली आम तौर पर 130 से 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन अभी जिस तरह की फॉर्म में वे हैं, यह काम काफी मुश्किल हो सकता है। इस साल इंटरनेशनल और IPL मिलाकर विराट ने जितने भी टी-20 खेले हैं, उनमें उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी कम रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here