नई दिल्ली। Ind vs Eng टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को होगा। इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah के पहली बार भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है।
इसको देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बुमराह को विशेष सलाह दी है। जिसमे उन्होंने कहा कि Jasprit Bumrah को भारत की जमीन पर एक अलग तरह की गेंदबाजी करनी होगी। क्योंकि नई गेंद मूव नहीं करती है। ऐसे में उन्हें एसजी बॉल से कुछ अलग करना होगा।
IND vs ENG: पहले दो टेस्ट से बाहर हुआ यह बल्लेबाज
कम मूव करती है नई गेंद
17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट लेने वाले Jasprit Bumrah को आकाश चौपड़ा ने सलाह दी है कि भारत में उनको स्टंप्स पर गेंद को पिच करने की कोशिश करनी होगी। यहां से उनको क्लीन बोल्ड और lbw के मौके ज्यादा मिलेंगे। यहां उनको आउट साइड एज कम मिलेंगे, क्योंकि नई गेंद बहुत कम मूव करती है।
भारत में अपनानी होगी अलग तकनीक
चौपड़ा ने कहा कि ” Jasprit Bumrah भारत के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में मैच विनर हैं, टेस्ट क्रिकेट में भी हैं, क्योंकि उन्होंने 79 विकेट लिए है। लेकिन अभी तक भारत में वे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। पहली बार वे भारत में एसजी रेड बॉल से गेंदबाजी करेंगे।
PM मोदी ने की Kevin Pietersen की तारीफ
अभी तक वे कूकाबुरा और ड्यूक गेंद से खेले हैं, ये नई गेंद मूव करती है, लेकिन एसजी गेंद के साथ ऐसा नहीं है।” साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन साल पहले रेड बॉल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले बुमराह अब तक 17 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल चुके हैं, लेकिन विशेष बात यह है कि Jasprit Bumrah अभी तक भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।