Asia Cup 2023 पर बहरीन में होगा अंतिम फैसला, आमने-सामने होंगे बीसीसीआई और पीसीबी

0
152
Final decision on Asia Cup 2023 will be in Bahrain, BCCI and PCB will be face off

दुबई। Asia Cup 2023 के वेन्यू को लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले से ही विवाद चल रहा है। आधिकारिक तौर पर इस टूर्नामेंट क3 मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI सचिव जय शाह ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था। उसके बाद तत्कालीन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत जाने से मना करते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया था। यहीं से चर्चाएं तेज हो गईं। इसके बाद रमीज राजा हटे और नए पैनल का गठन हुआ। पीसीबी चेयरमैन का कार्यभार नजम सेठी ने संभाला और उन्होंने भी कुछ ऐसे बयान दिया जिस पर विवाद हुआ। वहीं अब इस टूर्नामेंट पर अंतिम फैसले की घड़ी नजदीक नजर आ रही है।

Axar Patel के घर भी बजी शहनाई, आज मेहा पटेल के साथ लेंगे सात फेरे

4 फरवरी को बहरीन में होगी एसीसी की बैठक

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक 4 फरवरी को बहरीन में होनी है। इस दिन Asia Cup 2023 के ऊपर अंतिम फैसला आना संभव है। इस मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी दोनों का प्रतिनिधित्व होगा। वेन्यू को लेकर इस टूर्नामेंट पर विवाद है। इस बार वनडे एशिया कप का आयोजन होगा जो अगस्त-सितंबर में होगा। इसकी मेजबानी के अधिकार पीसीबी के पास हैं लेकिन राजनीतिक विवाद के चलते भारत पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगा। इसलिए न्यूट्रल वेन्यू पर बैठक में फैसला हो सकता है। हाल ही में बीसीसीआई सचिव और एसीसी (ACC) चीफ जय शाह के द्वारा एसीसी का शेड्यूल जारी करने पर पीसीबी और एसीसी के बीच विवाद भी दिखा था।

Suryakumar Yadav बने ICC मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर

नजम सेठी ने भी किया था दावा

हाल ही में नजम सेठी ने भी दावा करते हुए कहा था कि, एसीसी ने इस साल होने वाले Asia Cup 2023 और भारत की भागीदारी पर बातचीत के लिए बहरीन में कार्यकारी बोर्ड की बैठक कराने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अनुरोध मान लिया है। इसके अलावा मार्च में आईसीसी की बैठक भी है। दुबई में एसीसी सदस्यों से मेरी क्या बात हुई या आगामी बैठकों में मैं क्या करने वाला हूं, इस पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं करूंगा। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध महत्वपूर्ण हैं।

बीसीसीआई के अधिकारी ने दी जानकारी

वहीं ताजा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, मुंबई में महिला आईपीएल की टीमों की नीलामी के बाद एक बीसीसीआई ऑफिसर ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि, 4 फरवरी को बहरेन में Asia Cup 2023 को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। अब देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्डों के बीच क्या सहमति बनती है। वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजन कहां होगा यह देखना भी दिलचस्प होगा। इससे पहले पिछले साल यूएई में श्रीलंका द्वारा एशिया कप 2022 की मेजबानी की गई थी। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here