सिडनी। Virat Kohli : क्या विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की 3-1 की शर्मनाक हार के बाद ये सवाल सोशाल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। भारत की हार का ठीकरा जिन खिलाड़ियों पर फोड़ा जा रहा है, उनमें Virat Kohli सबसे बड़ा नाम हैं। पिछले करीब 15 सालों में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे विराट का बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा है। अब उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े होने लगे हैं। क्रिकेट पंडित और फैंस उन पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में अब सवाल ये भी है कि क्या इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली टीम का हिस्सा होंगे?
Can we call #ViratKohli “Stupid Stupid Stupid” for repeatedly letting the team down or what justification is in store to defend him with his PR team. #ViratKohli𓃵 is a liability who needs to be kicked out like #RohitSharma nothing else will suffice. #AUSvIND #INDvsAUSTest pic.twitter.com/N7VwF9V6kt
— Ganesh (@me_ganesh14) January 3, 2025
कमजोरी उजागर हुई, गेंदबाज पड़े भारी
36 वर्ष के Virat Kohli ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान ऑफ स्टम्प से बाहर जाती स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए। उनकी यह समस्या सुलझने की नाम ही नहीं ले रही जो तकनीकी से ज्यादा मानसिक है। लगातार एक ही तरीके से आउट होने से गेंदबाजों के लिए अब उन्हें परेशान करना मुश्किल नहीं रह गया है। यह एक ऐसी समस्या है जिससे वह पिछली बार 2014 में इंग्लैंड दौरे पर जूझते दिखे थे। उस दौरे पर वह 10 पारियों में महज 134 रन बना पाए थे। इसके बाद Virat Kohli ने इसमें सुधार की और खूब रन बनाए, लेकिन अब उनकी यह कमी फिर से उजागर हो गई है।
1. आदमी नहीं समय बलवान होता है
यही आज विराट कोहली @imVkohli के साथ वही हो रहा हैं
आज विराट कोहली का फॉर्म खराब चल रहा है रन नहीं निकल रहे है तो सभी रिटायरमेंट ले लेने की सलाह दे रहे हैं#dhanashreeverma #YuzvendraChahal #AUSvIND Gambhir Rohit Bumrah Australia India #ViratKohli pic.twitter.com/tYmtJ9mBuQ— viral clip (@wrold_viralclip) January 5, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेल रहे विराट कोहली
रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म की वजह से खुद को सिडनी टेस्ट से दूर कर लिया था, लेकिन Virat Kohli खेलते रहे और लगातार उसी तरीके से आउट होते रहे। पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाए हैं। इस पूरे दौरे पर विराट नौ पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बना सके। समझा जाता है कि कोहली रिटायर होने के मूड में नहीं हैं और 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं। हालांकि, टेस्ट टीम में उनकी जगह अब निशाने पर है। हालांकि, रोहित ने पहले ही कह दिया है कि वह संन्यास नहीं लेंगे, लेकिन कोहली टेस्ट में अपने भविष्य पर क्या फैसला लेंगे, इसका जवाब भी वह खुद ही दे सकते हैं।
WTC Final की दौड़ से बाहर भारत, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में मुकाबला
इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
– भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी।
– पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में
– दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में
– तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में
– चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में
– पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में
Jasprit Bumrah के सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन खेलने पर संशय, स्कैन करवाया, अब रिपोर्ट का इंतजार
शास्त्री ने किया Virat Kohli का बचाव
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री बार बार कह रहे हैं कि कोहली अभी और खेल सकते हैं, लेकिन एक पूर्व चयनकर्ता ने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में Virat Kohli से कड़े सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि कोहली जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में अपना दावा किस आधार पर और कैसे पेश करेंगे? उन्होंने कहा, ’चयनकर्ताओं के लिए आईपीएल प्रदर्शन या फॉर्म के आधार पर रोहित शर्मा या विराट कोहली को चुनना कठिन होगा। इंग्लैंड दौरे से पहले भारत को टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना है तो उनका चयन किस आधार पर होगा।’
IND vs AUS : सिडनी टेस्ट में बुमराह, पंत और विराट ने बनाए बड़े रिकॉर्ड
रणजी भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली
सूत्रों की मानें तो कोहली का रणजी ट्रॉफी खेलने का भी इरादा नहीं है जो 23 जनवरी से शुरू होना है। Virat Kohli अधिकांश समय लंदन में अपने नए घर पर बिताते हैं और राष्ट्रीय टीम के साथ या आईपीएल खेलने के लिए ही आते हैं। सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गज कई बार यह बयान दे चुके हैं कि हर क्रिकेटर को घरेलू टूर्नामेंट खेलना चाहिए, लेकिन रोहित और कोहली के साथ ऐसा नहीं है।
कई मौकों पर रोहित और Virat Kohli ने एक-दूसरे का बचाव भी किया है। दोनों को आराम करने का मौका भी मिलता है। इस पर BCCI ने भी कई बार यह कहा है कि इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी योगदान दिया है और वह जब चाहें आराम लेने के हकदार हैं, लेकिन क्या इसकी कीमत भारतीय टीम की हार है? यह देखने वाली बात होगी।