Faf du Plessis बोले-लंबे समय तक बायो बबल में रहकर खेलना मुश्किल

0
910
Advertisement

नई दिल्ली। क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान (Pakistan) पहुंची साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम को बायो बबल में रहने के लिए कहा गया है। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष बल्लेबाज Faf du Plessis का मानना है कि जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में रहकर क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों के लिये जल्द ही बड़ी चुनौती बन सकता है और लंबे समय तक ऐसा करना संभव नहीं होगा।

Glenn Maxwell बोले, टेस्ट में अब वापसी की कोई उम्मीद नहीं

क्रिकेटरों को कोविड-19 महामारी के कारण कड़े दिशानिर्देशों का पालन करना पड़ रहा है। साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम अभी दो टैस्ट मैचों और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये पाकिस्तान में है। पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से कराची में जबकि दूसरा टेस्ट चार फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद 11 से 14 फरवरी के बीच लाहौर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

IND vs ENG: 27 जनवरी से चेन्नई में कैंप करेगी Team India

Faf du Plessis ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में बायो बबल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम समझते हैं कि यह बेहद कड़ा सत्र रहा और कई लोगों को इस चुनौती से जूझना पड़ा लेकिन अगर एक के बाद एक जैव सुरक्षित वातावरण में जिंदगी गुजारनी पड़ी तो यह बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।’ Faf du Plessis ने पाकिस्तान में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मुख्य प्राथमिकता क्रिकेट खेलना है। घर में बैठे रहने के बजाय बाहर निकलकर वह काम करना जो हमें पसंद है, इसलिए अब भी यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा समय आएगा जब खिलाड़ी इससे (बायो बबल) उब जाएंगे।’

IND vs ENG: सीरीज में यह खिलाड़ी हो सकता है तुरुप का इक्का

Faf du Plessis ने कहा कि महामारी के कारण कई महीनों तक बनी अनिश्चितता के बाद जब इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू हुआ तो कई खिलाड़ी लगातार दौरे कर रहे हैं और जैव सुरक्षित वातावरण में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिछले 8 महीनों के कैलेंडर पर गौर करें तो आप देखेंगे कि खिलाड़ियों ने 4 से 5 महीने बायो बबल में बिताए हैं जो कि बहुत ज्यादा हैं। कुछ खिलाड़ी महीनों तक अपने परिवार से नहीं मिले जो कि चुनौतीपूर्ण हो सकता है।’

टीम को सिर्फ एक संदेश राजस्थान के लिए खेलो: Ashok Menaria

Faf du Plessis ने कहा, ‘‘मैं अभी अच्छी स्थिति में हूं। मैं अब भी प्रेरित महसूस कर रहा हूं लेकिन मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं। मुझे नहीं लगता कि लगातार एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में रहना संभव होगा। मैंने कई खिलाड़ियों को इस बारे में बात करते हुए देखा और सुना है। मुझे नहीं लगता कि यह लंबे समय तक संभव है। ’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here