वेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे 5 विकेट से जीता
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच नॉर्थ साउंड (एंटीगा) में खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम ने ओपनर Evin Lewis के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका पर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। वहीं तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धरित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 274 रन का स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज ने दो गेंद रहते ही 5 विकेट खोकर जील हासिल कर ली।
ISL: फाइनल में आज एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी में टक्कर
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस और फिल्डिंग चुनी
मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 रन पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पथुन निशांका और फिर ओसाडा फर्नांडो भी जल्दी ही आउट हो गए।।
दनुष्का गुणातिलका और दिनेश चांदीमल ने पारी संभाली
पिछले मैच में विवादित तरीके से आउट होने वाले ओपनर दनुष्का गुणातिलका ने दिनेश चांदीमल से साथ पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप हुई। इस जोड़ी को जेसन मोहम्मद ने तोड़ा। शतक से महज 4 रन पहले दनुष्का मोहम्मद की गेंद पर बोल्ड हो गए। 96 गेंद पर उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। इसके बाद चांदीमल को 71 रन पर आउट कर मोहम्मद ने श्रीलंका के बड़े स्कोरी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 8 विकेट पर टीम 274 रन का स्कोर खड़ा किया।