नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शुरू होने वाली टी-20 सीरीज (ENGvsPAKT-20 Series) के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में नियमित कप्तान इयोन मोर्गन सहित कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। मोर्गन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद सेल्फ-आइसोलेशन की अवधि पूरी करने के बाद टीम में शामिल नौ सदस्यों में से एक हैं।
Tokyo Olympics: दीपक बने ओलंपिक में पहले भारतीय जिम्नास्टिक जज
बेन स्टोक्स टीम से बाहर
वनडे सीरीज में टीम के कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ENGvsPAKT-20 Series की टीम में जगह नहीं दी गई है। जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली और जोस बटलर ने वापसी की है। वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे साकिब महमूद को शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। टीम में उन्हें भी जगह दी गई है। उन्होंने तीन मैचों में 13.66 की औसत से नौ विकेट लिए।
ICC Cricket Super League प्वॉइंट टेबल में इंग्लैंड का दबदबा
सभी 16 खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
इसके अलावा लुईस ग्रेगरी, डेविड मालन और मैट पार्किंसन को भी ENGvsPAKT-20 Series की टीम में स्थान दिया गया है। पॉल कॉलिंगवुड टीम की देखरेख करेंगे, क्योंकि मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ब्रेक पर होंगे। ECB ने बयान में कहा कि सभी 16 खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, ऐसे में वे 16 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे।
इंग्लैंड ने ODI Series में किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ
16 जुलाई को शुरू होगी टी-20 सीरीज
ENGvsPAKT-20 Series की टीम के चयन पर सिल्वरवुड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘टी20 टीम का चयन हुआ है। टीम में हमारे कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इसके अलावा, हमने वनडे में शामिल कुछ खिलाड़ियों को अवसर दिया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए हमें खिलाड़ियों के प्रबंधन में मदद मिली है।’ उन्होंने स्टोक्स की भी प्रशंसा की, जिनकी अगुवआई में टीम ने पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 16 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगी और 20 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में समाप्त होगी।
टी-20 सीरीज के लिए ये रहेगी इंग्लैंड की टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, टॉम बैंटन, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डेविड मालन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली।