England vs Ireland ODI: 6 विकेट से जीता इंग्लैंड

0
429

डेविड विली मैन ऑफ द मैच, England vs Ireland सीरीज में 1-0 की बढ़त

नई दिल्ली। England vs Ireland: उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इंग्लैंड ने आयरलैंड को पहले वनडे में 6 विकेट से हरा दिया। मैच में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज डेविड विली को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस जीत से इंग्लिश टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हांसिल कर लिया।

England vs Ireland सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी आगाज हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला एक अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। कोरोना महामारी के बीच गुरुवार को 138 दिन बाद खेले गए इस मुकाबले में आयरिश टीम 44.4 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई। इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे 21 साल के कर्टिस कैंफर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। वे डेब्यू वनडे में टीम की ओर से अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

बिलिंग्स ने नाबाद 67 रन बनाए

England vs Ireland: जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 27.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली। सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रन बनाए। वहीं, आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 28 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। कैंफर ने ओब्रायन (22) के साथ 51 रन और मैक्ब्राइन (40) के साथ 66 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए।

172 रनों पर सिमटी आयरलैंड

इससे पहले, England vs Ireland ODI सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड की पूरी टीम महज 172 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। आयरलैंड की ओर से कुर्टिस कैंफर ने सर्वाधिक नाबाद 59 और एंड्रयू मैकब्राइन ने 40 रन बनाए। जबकि केविन ओ ब्रायन ने 22 रन बनाए। आयरलैंड के 6 खिलाड़ी दो अंकों तक का स्कोर भी नहीं बना पाए।

शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाज रहे हावी

England vs Ireland सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने मैच की शुरूआत के साथ ही आयरलैंड की टीम पर शिकंजा कस लिया था और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने ही नहीं दिया। यह तो गनीमत रही कि पुछल्ले बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी का सामना किया, अन्यथा आयरलैंड की स्थिति और भी शर्मनाक हो सकती थी। इंग्लैंड की और से डेविड विली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं जबकि साकिब महमूद ने 2 और टॉम करन और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट झटका।

क्या है सुपर लीग

वनडे सुपर लीग में दुनिया की टॉप-12 टीम के अलावा 2015-17 की वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विनर टीम नीदरलैंड को जगह मिली है। 2023 वर्ल्ड कप की मेजबान टीम भारत के अलावा अन्य टॉप-7 टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा। बाकी बची 5 टीमें क्वालिफायर में उतरेंगी। यहां से दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी। लीग में सभी 13 टीम को 3 वनडे की 8 सीरीज खेलनी है। 4 घर पर और 4 दूसरे देश में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here